scorecardresearch
 

Pravesh Verma Net Worth: केजरीवाल को दी मात... अब बने कैबिनेट मिनिस्टर, जानिए कितने अमीर हैं प्रवेश वर्मा

Pravesh Verma Net Worth: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ ले ली है और उनके साथ सीएम रेस में शामिल रहे प्रवेश वर्मा ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. दिल्ली के अमीर नेताओं में गिने जाने वाले प्रवेश वर्मा की नेटवर्थ करोड़ों में है और उन्होंने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया था.

Advertisement
X
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं प्रवेश वर्मा
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं प्रवेश वर्मा

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) ने शपथ ले ली है और उनके साथ सीएम रेस में शामिल रहे प्रवेश वर्मा ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ (Pravesh Verma Oath) ली है. दिल्ली के अमीर नेताओं में गिने जाने वाले प्रवेश वर्मा की नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है और उन्होंने विधानसभा चुनावों में नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया था. 

Advertisement

Pravesh Verma बड़े राजनीतिक घराने से आते हैं और वे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. 7 नवंबर 1977 में जन्मे प्रवेश वर्मा ने शुरुआती शिक्षा दिल्ली के आरके पुरम में स्थित डीपीएस स्कूल से पूरी की और Delhi University के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. इसके साथ ही उन्होंने बिजनेस में MBA भी किया है. आइए जानते हैं इनके राजीनितिक सफर से लेकर फैमिली, नेटवर्थ के बारे में सब कुछ...

केजरीवाल को हराकर बने 'हीरो'
पहले बताते हैं प्रवेश वर्मा की Delhi Election 2025 में परफॉरमेंस के बारे में, तो उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को चार हजार से ज्यादा मतों के करारी शिकस्त दी थी. प्रवेश वर्मा दो बार के सांसद और ये दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. इससे पहले राजनीतिक करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने साल 2013 में दिल्ली के महरौली विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता योगानंद शास्त्री को हराकर चुनाव जीता था. इसके बाद 2014 और 2019 में पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा लोकसभा के लिए चुने गए थे.

Advertisement

करोड़ों की नेटवर्थ के मालिक
प्रवेश वर्मा की गिनती अमीर नेताओं में होती है और विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे में उन्होंने अपनी नेटवर्थ का खुलासा किया था. मायनेता डॉट कॉम पर चुनावी हलफनामे के हवाले से जो जानकारी शेयर की गई है, उसके मुताबिक, Parvesh Verma Net Worth करीब 115 करोड़ रुपये है, जबकि उनके ऊपर 74 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. ब्योरे को देखें, तो उनके, पत्नी और बच्चों के तमाम बैंक अकाउंट्स में करीब 1 करोड़ रुपये डिपॉजिट हैं. जबकि कैश 3 लाख रुपये के आस-पास बताया गया था.

शेयरों में भारी भरकम निवेश
चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रवेश वर्मा और उनकी पत्नी स्वाति वर्मा ने शेयरों में मोटा इन्वेस्टमेंट किया हुआ है, जो करीब 69 करोड़ रुपये का है. उनके पोर्टफोलियो में रिलायंस (Reliance), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), श्री रेणुका सुगर (Shree Renuka Sugars), इजी माय ट्रिप, KBC Global समेत अन्य कंपनियों के शेयर शामिल हैं. पूरे परिवार के पास करीब 82 लाख रुपये की एलआईसी पॉलिसियां हैं.

ज्वेलरी, कार कलेक्शन और करोड़ों का घर
Arvind Kejriwal को चुनावी रण में हराने वाले प्रवेश वर्मा के कार कलेक्शन में एक फॉर्च्यूनर कार, इनोवा हाइक्रॉस और XUV700 है, जबकि पत्नी के नाम पर एक बलेनो कार दर्ज है. वहीं ज्वेलरी की बात करें, तो प्रवेश वर्मा के पास 9 लाख रुपये का 200 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जबकि पत्नी के पास करीब 45 लाख रुपये मूल्य की Gold Jewellery है.वहीं बच्चों के पास करीब 30 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं. प्रवेश वर्मा की फैमिली के नाम पर 4.56 करोड़ रुपये कीमत की एग्रीकल्चर लैंड, 8 करोड़ के आस-पास की नॉन एग्रीकल्चर लैंड, 5 करोड़ कीमत की कॉमर्शियल बिल्डिंग, दिल्ली के द्वारका में 1 करोड़ रुपये के आस-पास कीमत का फ्लैट है.

Advertisement

पत्नी का भी राजनीतिक घराने से ताल्लुक
बात करें प्रवेश वर्मा के परिवार (Pravesh Verma Family) के बारे में, तो उनकी पत्नी स्वाति सिंह वर्मा भी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं और मध्यप्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता विक्रम वर्मा की बेटी हैं, उनकी मां नीना वर्मा वर्तमान में विधायक हैं. उन्होंने भी एमबीए की डिग्री हासिल की है. बता दें कि स्वाति वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली विधानसभा सीट से डमी प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा भी दाखिल किया था. स्वाति वर्मा एक बिजनेस वुमन होने के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं और उनकी नेटवर्थ भी 17 करोड़ रुपये के आसपास है.

Live TV

Advertisement
Advertisement