भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) फिर से सुर्खियों में हैं. बीते दिनों जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी की थी तो पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट (Asansol Seat) से पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन उन्होंने इसके तुरंत बाद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. अब उन्होंने यू-टर्न मारते हुए कन्फर्म कर दिया है कि वो चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इसका ऐलान किया है. पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सबसे अमीर अभिनेताओं में शुमार हैं और उनकी नेटवर्थ (Pawan Singh Net Worth) करोड़ों में हैं. आइए जानते हैं उनकी चल-अचल संपत्ति के बारे में...
कितनी है अभिनेता पवन सिंह की नेटवर्थ?
फिल्म इंडस्ट्री से राजनीतिक सफर शुरू करने जा रहे पवन सिंह को अगर बीजेपी फिर आसनसोल से टिकट देती है तो उनकी सीधी टक्कर अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से होगी. सिन्हा आसनसोल सीट से टीएमसी के सांसद हैं. हालांकि, अभी बीजेपी ने पवन के टिकट पर निर्णय नहीं लिया है. Pawan Singh की बड़ी फैन फॉलोइंग है और फिल्मों में अपने अभिनय और सिंगिग के साथ ही उनकी संपत्ति भी करोड़ों में है. रिपोर्ट्स की मानें तो पवन सिंह की अनुमानित नेटवर्थ (Pawan Singh Wealth) लगभग 6-8 मिलियन डॉलर (करीब 50-65 करोड़ रुपये के आस-पास) है.
फिल्म से लेकर सिंगिंग तक से कमाई
Pawan Singh फिल्मों में एक्टिंग के जरिए मोटी कमाई करते हैं और एक फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं. पवन सिंह एक फिल्म के लिए करीब 40 से 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं. ना केवल एक्टिंग बल्कि वे सिंगिंग के जरिए भी खूब कमाई करते हैं. भोजपुरी स्टार एक गाने के लिए लगभग 2 से 3 लाख रुपये फीस लेते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पवन सिंह का सालाना कमाई (Pawan Singh Annual Earning)करीब 3-5 करोड़ रुपये है. एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा भी शो और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए मोटा पैसा कमाते हैं.
करोड़ों के घर में रहते हैं भोजपुरी स्टार
करोड़ों की संपत्ति के मालिक पवन सिंह लग्जरी लाइफ जीते हैं. Pawan Singh की नेटवर्थ में उनके पास मौजूद घर-फ्लैट, महंगी गाड़ियां और पुश्तैनी जमीन-जायदाद भी शामिल है. मुंबई और बिहार में उनके पास आलीशान घर है. Pawan Singh Mumbai House की बात करें तो लोखंडवाला में उनके पास एक लग्जरी फ्लैट है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा बिहार के आरा में उनका बड़ा घर और जमीन मौजूद है.
कार कलेक्शन में ये महंगी गाड़ियां
पवन सिंह की लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक उनके कार कलेक्शन से भी देखने को मिलती है, जो कि शानदार है. एक ओर पवन सिंह के पास आलीशान घर और पुश्तैनी जमीन जायदाद है, तो वहीं दूसरी ओर वे महंगी और लग्जरी गाड़ियों का शौक भी रखते हैं. उनके कार कलेक्शन की बात करें तो इसमें मर्सिडीज से लेकर महिंद्रा स्कॉर्पियो तक शामिल है. इनकी कीमत के हिसाब से देखें तो पवन सिंह की Mercedes-Benz GLE 250d की कीमत करीब 78 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास करीब 25-30 लाख रुपये कीमत की फॉरच्यूनर (Toyota Fortuner) कार है. कार कलेक्शन में अगला नाम Mahindra Scorpio का आता है, जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये है.