पेमेंट गेटवे कंपनी PayPal देश में अपने कारोबार का विस्तार कर रही है. इसके लिए कंपनी नई हायरिंग करने वाली है. जानें किस-किस तरह की नौकरियां दे रही है कंपनी
बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद के डेवलपमेंट सेंटर पर भर्ती
PayPal अपने बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद स्थित डेवलपमेंट सेंटर के लिए 1,000 इंजीनियरों की भर्ती करेगी. कंपनी ने बुधवार को कहा कि ये नियुक्तियां सॉफ्टवेयर, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, डेटा साइंस, रिस्क एनालिटिक्स और बिजनेस एनालिटिक्स कैटेगरी के लिए होंगी.
इंटर्न को भी मौका
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ये नियुक्तियां एंट्री लेवल, मिड लेवल और सीनियर लेवल पर होंगी. अभी कंपनी के भारत में 4,500 कर्मचारी हैं.
अमेरिेका के बाहर सबसे बड़े डेवलपमेंट सेंटर
कंपनी के इंडिया ऑपरेशन के जनरल मैनेजर और वीपी (ओमनी चैनल एंड कस्टमर सक्सेस) गुरु भट ने कहा कि भारत स्थित टेक्नोलॉजी सेंटर PayPal के अमेरिका के बाहर सबसे बड़े सेंटर हैं. ये सेंटर लगातार इनोवेट करने में अहम भूमिका निभाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल पेमेंट सेवाएं अब खास के बजाय आम जरूरत बन गई हैं. इसलिए कंपनी का फोकस अच्छे टैलेंट पर निवेश को लेकर है. ताकि कंपनी ग्राहकों और मर्चेंट्स की जरूरतों को पूरा कर सके.
फरवरी में कंपनी ने कहा था कि 1 अप्रैल से देश में घरेलू पेमेंट कारोबार को खत्म करेगी और भारतीय कारोबारों के लिए अधिक अंतरराष्ट्रीय बिक्री जरूरतों को पूरा करेगी.
ये भी पढ़ें: