जब से पेटीएम (Paytm) ने शेयर मार्केट में कदम रखा है, तब से इसके निवेशक संकट में हैं. शेयर हर दिन गिर रहा है. मंगलवार को कारोबार के दौरान पेटीएम के शेयर ने 1130 रुपये के निचले स्तर को भी टच कर लिया.
दरअसल, बड़ी उम्मीद के साथ निवेशकों ने Paytm के आईपीओ में पैसा लगाया था. लेकिन उन्हें ये उम्मीद नहीं होगी करीब 50 दिन में ही स्टॉक गिरकर 1,130 तक चला जाएगा. खासकर रिटेल निवेशकों को बड़ा झटका लगा है.
पेटीएम स्टॉक में गिरावट जारी
मंगलवार को Paytm का स्टॉक 1165 रुपये पर खुला, कारोबार के दौरान शेयर 1121 रुपये तक लुढ़क गया. दोपहर 2.20 बजे स्टॉक करीब 2.65 फीसदी की गिरावट के साथ 1,127 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जो कि इसका नया न्यूनतम लेवल है. इस गिरावट से निवेशकों में निराशा का माहौल है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि यह स्टॉक कहां जाकर सपोर्ट लेगा.
बता दें, इस बीच सोमवार को ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने 900 रुपये का टारगेट दिया है. Macquarie का कहना है कि आगे जाकर रेवेन्यू में दबाव देखने को मिल सकता है. इससे पहले इस ब्रोकरेज हाउस ने 1200 से ऊपर का टारगेट दिया था.
गौरतलब है कि Paytm की ऑपरेटर कंपनी One97 communications की लिस्टिंग 18 नवंबर 2021 को हुई थी. इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था, जो गिरकर अब 1130 रुपये के नीचे पहुंच गया है. यानी लिस्टिंग के दिन से यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 1020 रुपये गिर चुका है. यानी IPO निवेशकों को हर लॉट पर 6 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है.