पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन (One Communication Ltd) के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. RBI के पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर प्रतिबंध लगाने के बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों में पेटीएम की पेरेंट कंपनी के शेयर (Paytm Share Price) 998.30 रुपये से गिरकर 52 वीक के लो लेवल 325.05 रुपये पर आ चुके हैं. मार्केट कैप भी घटकर 20,645 करोड़ रुपये हो गया है.
अब पेटीएम शेयरों के सर्किट लिमिट में एक बार फिर बदलाव किया गया है. इससे पहले जब दो दिनों तक लगातार पेटीएम के शेयर (Paytm Share) 20-20 फीसदी गिरे थे तो इसकी सर्किट लिमिट 10 फीसदी कर दी गई थी. वहीं अब इसे एक बार और संशोधित किया गया है और इसका लोअर सर्किट 5% किया गया है. इसका मतलब है कि पेटीएम के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ाव और उतार नहीं होगा.
67 फीसदी गिर गए पेटीएम के स्टॉक्स
अक्टूबर 2023 से लेकर पेटीएम के शेयरों मे जोरदार गिरावट हुई है. 52 वीक के हाई लेवल से पेटीएम के शेयर करीब 67 फीसदी तक गिर चुके हैं. अक्टूबर 2023 में पेटीएम के शेयर 998 रुपये पर थे, जो तगड़ी गिरावट के कारण 325 रुपये प्रति शेयर पर आ गए हैं. आज यानी गुरुवार को भी इसके शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. एक महीने के दौरान इसके शेयरों में 54 फीसदी की कमी आई है.
2150 रुपये पर आया था IPO
पेटीएम का IPO 8 नवंबर 2021 से 10 नवंबर 2021 के बीच खुला था. इसके शेयरों की लिस्टिंग 18 नवंबर 2021 को हुई थी. स्टॉक मार्केट में आईपीओ के जरिए पेटीएम ने कुल 18,300 करोड़ रुपये जुटाए थे. पेटीएम के शेयर 2150 रुपये इश्यू प्राइस के मुकाबले 1950 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे. इसके बाद से इसके शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है और अब हालत यह है कि यह अपने इश्यू प्राइस से 80 फीसदी तक गिर चुके हैं.
गौरतलब है कि 31 जनवरी को RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था. पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर प्रतिबंध 29 फरवरी से लागू होगा. प्रतिबंध लागू होने के बाद पेटीएम फास्टैग, वॉलेट और ग्राहका खातों में पैसे जमा नहीं होंगे. वहीं 15 मार्च तक नोडल अकाउंट से पैसा निकालने की अनुमति होगी.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)