scorecardresearch
 

बिखर गया Paytm का शेयर, Listing के बाद से आज सबसे नीचे!

पेटीएम शेयर 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ ओपन मार्केट में लिस्ट हुआ था. इसके बाद पहले दिन के ट्रेड में बड़ी गिरावट के साथ पेटीएम का शेयर 1,564 रुपये पर बंद हुआ था. इसके चलते पेटीएम के शेयर से पहले ही दिन इन्वेस्टर्स के 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे डूब गए थे.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पेटीएम शेयर
  • अब तक खराब रहा है शेयर बाजार में परफॉर्मेंस

शेयर मार्केट में चार दिन के बाद आई बड़ी गिरावट के बीच Paytm का शेयर गुरुवार को बिखर गया. बाजार खुलने के कुछ ही मिनट के भीतर यह शेयर टूटकर 1,262.55 रुपये तक आ गया. यह लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर का सबसे निचला स्तर है.

Advertisement

पहले ही दिन आई थी बड़ी गिरावट

डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली Paytm की पैरेंट कंपनी One 97 Communications Ltd का शेयर बाजार पर अब तक का परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहा है. हालिया आईपीओ के बाद जब यह शेयर नवंबर में लिस्ट हुआ तो पहले ही दिन इसमें 27 फीसदी की भारी-भरकम गिरावट आई थी.

डूब गए थे इन्वेस्टर्स के इतने लाख करोड़

Paytm IPO एक नवंबर से 03 नवंबर के बीच खुला था और इसका प्राइस बैंड 2,080 रुपये से 2,150 रुपये तय किया गया था. इसका शेयर 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ ओपन मार्केट में लिस्ट हुआ था. इसके बाद पहले दिन के ट्रेड में बड़ी गिरावट के साथ पेटीएम का शेयर 1,564 रुपये पर बंद हुआ था. इसके चलते पेटीएम के शेयर से पहले ही दिन इन्वेस्टर्स के 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे डूब गए थे.

Advertisement

52 सप्ताह के निचले स्तर पर पर पेटीएम

अभी बीएसई पर पेटीएम शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर के आस-पास ट्रेड कर रहा है. यह स्टॉक 1,262.55 रुपये के निचले स्तर से कुछ उठा है, लेकिन इसके बाद भी आज करीब 1.50 फीसदी की गिरावट में है.

साल भर बाद भी लिस्टिंग प्राइस से नीचे रहने की आशंका

यह गिरावट ऐसे समय आई है जब एक दिन पहले पेटीएम के शेयर को दूसरी Bullish रेटिंग मिली है. जेपी मॉर्गन ने बुधवार को पेटीएम शेयर को ओवरवेट रेटिंग दिया था और आने वाले समय में 40 फीसदी तक की तेजी की उम्मीद व्यक्त की थी. जेपी मॉर्गन का मानना है कि पेटीएम शेयर मार्च 2023 तक 1,850 रुपये का लेवल अचीव कर सकता है. अगर ऐसा हो गया तो भी यह आईपीओ के प्राइस बैंड से काफी नीचे होगा और पेटीएम के शेयरों में पैसे लगाने वाले शुरुआती इन्वेस्टर घाटे में रहेंगे.

 

Advertisement
Advertisement