scorecardresearch
 

Paytm को लेकर विजय शेखर शर्मा ने बताया बिग प्लान... अचानक शेयर बना रॉकेट!

Paytm Share Rise : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले, लेकिन पेटीएम का शेयर तूफानी तेजी से भागता नजर आया.

Advertisement
X
बीते पांच दिन में 14 फीसदी चढ़ चुका है पेटीएम का शेयर
बीते पांच दिन में 14 फीसदी चढ़ चुका है पेटीएम का शेयर

Paytm Share Price: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज गिरावट देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) सुस्ती के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. लेकिन बाजार में गिरावट के बावजूद पेटीएम का शेयर (Paytm Share) रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है. ये स्टॉक 8 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. 

Advertisement

पेटीएम के शेयर में 8% से ज्यादा उछाल
Paytm का शेयर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ग्रीन जोन में खुला. सुबह 9.15 बजे पर जब मार्केट ओपन हुआ तो पेटीएम स्टॉक अपने पिछले बंद से करीब 3 फीसदी की उछाल लेकर 440.20 रुपये के लेवल पर खुला था. एक ओर जहां बाजार में गिरावट बढ़ती नजर आई, तो वहीं Paytm Share और तेजी पकड़ता चला गया. खबर लिखे जाने तक दोपहर 11.30 बजे पर ये स्टॉक 8 फीसदी से ज्यादा उछलकर 475.85 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था. 

इतना बढ़ गया पेटीएम का मार्केट कैप
गौरतलब है कि Paytm Stock का 52 वीक का हाई लेवल 998.30 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक का लो-लेवल 310 रुपये है. सोमवार को शेयर में आई तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Paytm Market Cap) पर भी दिखा है और ये बढ़कर 29980 करोड़ रुपये हो गया है. बीते एक महीने से ये शेयर फिर से वापसी करता हुआ नजर आ रहा है और महीनेभर में इसकी कीमत में करीब 20 फीसदी का उछाल आया है. वहीं बीते 5 दिन में इसमें जोरदार तेजी देखने को मिली है और ये 14 फीसदी चढ़ गया है. 

Advertisement

RBI की कार्रवाई से झेला तगड़ा घाटा
इस साल की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम की बैंकिंग यूनिट Paytm Payments Bank पर बैन की कार्रवाई किए जाने के बाद कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था और इसकी वैल्यूएशन में भारी गिरावट आई थी. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल-फिलहाल की तेजी के बावजूद बीते छह महीने में ये 32.07 फीसदी की गिरावट में है. 

आरबीआई के पेटीएम पेमेंट बैंक पर लिए गए एक्शन (RBI Action On Paytm) का जिक्र करें, तो बीते 31 जनवरी 2024 को पेटीएम की बैंकिंग शाखा Paytm Payment Bank की सेवाओं पर बैन का आदेश जारी किया था. रिजर्व बैंक ने गैर-अनुपालन और सुपरवाइजरी चिंताओं पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ नियामक कार्रवाई का आदेश दिया था. इसने बैंक से कस्‍टमर अकाउंट, वॉलेट, FASTags, NCMC कार्ड में डिपॉजिट, ट्रांजेक्‍शन, प्रीपेड और टॉप-अप को रोकने के लिए कहा और कोई भी नया ग्राहक बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद पेटीएम के शेयर बुरी तरह से क्रैश हो गए थे. 

पेटीएम फाउंडर ने कंपनी को लेकर बनाया बिग प्लान
अब बात करें अचानक पेटीएम के शेयर के रॉकेट बनने के पीछे की वजह के बारे में, तो बता दें कि आरबीआई के एक्शन के बाद भारी घाटा झेलने वाले पेटीएम की वैल्यूएशन भले ही 3.5 अरब डॉलर पर आ गई हो, लेकिन Paytm Founder विजय शेखर शर्मा इसे नए सिरे से खड़ा करने पर फोकस कर रहे हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिनों उन्होंने एक कार्यक्रम में कंपनी की वैल्यूएशन को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का है.

Advertisement

Vijay Shekhar Sharma ने कहा कि हम अब चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हैं. गौरतलब है कि पेटीएम अपने बिजनेस सेगमेंट पर नए सिरे से काम कर रहा है और इसे लेकर फाउंडर के इस तरह के बयानों का असर पेटीएम के शेयर पर भी दिख रहा है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement