पेटीएम के शेयरों (Paytm Share) में लगातार तीन दिन से जारी गिरावट पर अचानक से ब्रेक लग गया है. लेकिन इस संकट (Paytm Crisis) के बीच मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही इसमें अचानक जोरदार तेजी देखने को मिली है और खबर लिखे जाने तक One97 Communication Share 6 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाते हुए कारोबार कर रहा है. इससे पहले RBI द्वारा बैंकिंग सर्विसेज पर बैन लगाए जाने के आदेश के बाद से तीन कारोबारी सत्रों में फिनटेक कंपनी का शेयर 43 फीसदी तक टूट गया था.
29 जनवरी से बैंकिंग सर्विस पर बैन
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते 3 जनवरी को पेटीएम की बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) की सर्विसेज को रोकने का आदेश जारी किया था, जो कि आने वाली 29 फरवरी से लागू किया जाएगा. इसके तहत पेटीएम पेमेंट बैंक ना तो नए ग्राहक जोड़ सकती है और ना ही किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और FASTag में डिपॉजिट/टॉप-अप स्वीकारने का अधिकार नहीं होगा. इस आदेश के बाद से ही पेटीएम के स्टॉक में लगातार तीन दिन तक लोअर सर्किट लगा.
इस बीच Paytm Share 43 फीसदी तक टूटा और कंपनी का मार्केट कैप (Paytm MCap) 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गया. वहीं मंगलवार को खबर लिखे जाने तक सबह 10.30 बजे पर ये 6.56 फीसदी की उछाल के साथ 466.75 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
लो-लेवल छूने के बाद पकड़ी रफ्तार
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन का शेयर Stock Market ओपन होने के साथ 395 रुपये के लेवल पर खुला था और कुछ ही मिनटों में इसने रफ्तार पकड़ ली. पेटीएम स्टॉक में अचानक आई इस तेजी के पीछे की वजह पर गौर करें तो संकट के बावजूद सीईओ विजय शेखर शर्मा द्वारा दिए कर्मचारियों को दिए गए आश्वासन, वॉलेट बिजनेस की बिक्री से इनकार और फिर से वापसी का भरोसा दिलाने के बयानों को भी माना जा सकता है, जिसके चलते निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ा है.
कंपनी की ओर से Paytm Wallet बिजनेस जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) को बेचने की तैयारी की खबरें भी इस बीच चर्चा में रहीं और अब जबकि JioFin और पेटीएम दोनों की तरफ से इन्हें अटकलें बताया गया है, जिसके तुरंत बाद स्टॉक में तेजी देखी गई है.
शेयर में तेजी के पीछे ये कारण भी संभव!
बता दें कि कंपनी में फाउंडर और सीईओ (Paytm Founder CEO) विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने कथित तौर पर एक टाउनहॉल में अपने कर्मचारियों को इस संकट भरे समय के बीच भी बड़ा आश्वासन दिया है. पेटीएम सीईओ ने कहा है कि वास्तव में क्या गलत हुआ है, उन चीजों को लेकर वे पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है, लेकिन जल्द ही सब कुछ सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कंपनी में कोई छंटनी नहीं होगी और हम RBI के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं. इसके साथ ही पेटीएम साझेदारी के लिए अन्य बैंकों के साथ भी काम कर रहा है.
इसके अलावा कंपनी पर संकट के बीच वन97 कम्यूनिकेशंस के 50 लाख शेयर मॉर्गन स्टैनले एशिया (सिंगापुर) पीटीई ने खरीदे हैं. ये शेयर 487.20 रुपये के भाव पर खरीदे गए हैं. इस डील पर कुल 243.60 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.