scorecardresearch
 

Paytm के शेयर में फिर लगा 5% का अपर सर्किट... क्या विदेश से आई इस खबर का है असर?

Paytm Share Rise : बीते 31 जनवरी को PPBL की सेवाओं पर बैन लगाने के RBI के आदेश के अगले ही दिन से पेटीएम के शेयरों में गिरावट जारी थी, लेकिन दो दिनों से लगातार इसमें अपर सर्किट लग रहा है. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 23,900 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Advertisement
X
शेयर बाजार की धीमी शुरुआत के बावजूद पेटीएम का शेयर 5 फीसदी उछला
शेयर बाजार की धीमी शुरुआत के बावजूद पेटीएम का शेयर 5 फीसदी उछला

फिनटेक फर्म पेटीएम (Paytm) के शेयर में तेजी का सिलसिला जारी है और इसे खरीदने के लिए होड़ लगी नजर आ रही है. बीते दो दिनों से लगातार Paytm Share में अपर सर्किट लग रहा है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communication का स्टॉक शेयर बाजार की शुरुआत के साथ ही 5% उछल गया. शेयर में जारी तेजी के चलते कंपनी के मार्केट कैप में भी उछाल आया है. वहीं दूसरी ओर विदेशी ब्रोकरेज Bernstein ने इसे नया टारगेट प्राइस दिया है. 

Advertisement

बाजार खुलते ही 5% का अपर सर्किट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाली कंपनी पेटीएम की बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की सेवाओं पर बैन लगाने के आदेश के बाद से इसकी पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन बीते दो दिन से One97 Share में लगातार अपर सर्किट लग रहा है. बीते कारोबारी दिन सोमवार को ये 5 फीसदी उछला था, तो वहीं मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) की धीमी शुरुआत के बीच पेटीएम का शेयर फिर 5% चढ़ गया और 376.25 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. 

शेयर में तेजी से उछला मार्केट कैप
पेटीएम स्टॉक में फिर से आई तेजी (Paytm Share Rise) का असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी पड़ रहा है और ये दो दिनों में बढ़कर 23900 करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. गौरतलब है कि RBI ने बीते 31 जनवरी को एक आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाओं पर बैन लगाने की बात कही थी, जो पहले 29 फरवरी से लागू होने वाला था, लेकिन बीते हफ्ते इस डेडलाइन को आगे बढ़ाकर 15 मार्च 2024 कर दिया गया.

Advertisement

इस बीच पेटीएम को हुए नुकसान के बारे में बात करें, तो 1 फरवरी से 15 फरवरी तक इसका मार्केट कैप (Paytm MCap) 48,310 करोड़ रुपये से करीब 50 फीसदी तक गिर गया था. लेकिन सोमवार को ये बढ़कर 22,760 करोड़ रुपये और मंगलवार को बढ़कर 23,900 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

शेयर में तेजी के पीछे कई बड़े कारण 
अब बात करें Paytm Share जारी तेजी के पीछे का कारणों की, तो इसके एक नहीं बल्कि कई वजह हैं. एक ओर जहां RBI द्वारा पेमेंट बैंक की सेवाएं बैन करने की डेडलाइन को आगे बढ़ाना और कंपनी का नोडल अकाउंट Axis Bank में शिफ्ट होने का असर दिखा, तो वहीं विदेश से आई एक गुड न्यूज का भी इस तेजी में अहम रोल माना जा सकता है. दरअसल, जेफरीज ने जहां Paytm Stock की कवरेज से किनारा कर लिया है, तो वहीं विदेश ब्रोकरेज फर्म Bernstein इस शेयर को लेकर सकारात्मक नजर आ रहा है. 

600 रुपये तक जा सकता है शेयर!
फिनटेक फर्म पेटीएम पर संकट के समय में भी Bernstein ने इसके शेयर को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है. इसके सात ही ब्रोकरेज फर्म ने पेटीएम शेयर के लिए नया टारगेट प्राइस 600 रुपये (Paytm Share Target) सेट किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि रिजर्व बैंक द्वारा Paytm Payments Bank के खिलाफ की गई बैन की कार्रवाई का असर फिनटेक फर्म की अन्य गतिविधियों पर नहीं पड़ेगा. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement