scorecardresearch
 

Paytm को लेकर लौटने लगा भरोसा, 1300 रुपये तक जा सकता है शेयर!

जबरदस्त गिरावट के बाद पेटीएम के शेयरों में पिछले सप्ताह तेजी देखने को मिली. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये स्टॉक 1300 रुपये के करीब पहुंच सकता है. आज भी पेटीएम के शेयर तेजी के साथ ओपन हुए और 548 रुपये तक पहुंचे.

Advertisement
X
पेटीएम के शेयरों में तेजी.
पेटीएम के शेयरों में तेजी.

फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. 28 नवंबर से दो दिसंबर के बीच पेटीएम के शेयरों में लगभग 17 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. खबरों की मानें तो वरिष्ठ प्रबंधन ने पेटीएम के बिजनेस मॉडल और उसके नजरिए पर चर्चा की है. इस वजह से ब्रोकरेज हाउस ने पेटीएम के शेयर को 'बाय' रेटिंग दी है. मार्केट के जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में पेटीएम के शेयर लगभग 1,285 रुपये तक पहुंच सकते हैं. 

Advertisement

बढ़त के साथ हुई शुरुआत

सोमवार की सुबह पेटीएम के शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ ओपन हुए. लेकिन कुछ देर फिर रेड निशान में ट्रेड करने लगे. आज पहले कारोबारी सत्र में पेटीएम के शेयर 543.745 रुपये पर नजर आए और 548 रुपये के हाई तक पहुंचे. लेकिन इसके बाद गिरकर ये 528.30 रुपये पर आ गए. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को पेटीएम के शेयर 536.95 रुपये पर क्लोज हुए थे.

शुक्रवार को 8 फीसदी की तेजी

शुक्रवार को पेटीएम के शेयर 8.4 फीसदी चढ़े थे और पिछले क्लोजिंग के मुकाबले शुक्रवार को ये 7.06 फीसदी की तेजी के साथ 536 रुपये आंकड़े पर बंद हुए थे और मार्केट वैल्यूएशन 34,853 करोड़ से अधिक हो गया था. 28 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच पेटीएम के शेयरों में 16.92 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.

Advertisement

बीएसई पर स्टॉक पिछले सप्ताह के शुक्रवार को 465 के करीब था. दो दिसंबर को पेटीएम का इंट्राडे हाई 543.45 रुपये रहा था. दो दिसंबर के क्लोजिंग के अनुसार सप्ताहभर में पेटीएम के शेयरों में लगभग 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. वहीं, इस स्टॉक ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से 22 फीसदी से अधिक की छलांग लगाई.

पिछले साल लॉन्च हुआ था IPO

मॉर्गन स्टेनली, CLSA और जेएम फाइनेंशियल जैसे एक्सपर्ट्स ने पेटीएम का टार्गेट प्राइस 600 से 700 रुपये के बीच रखा है. पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का आईपीओ पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था. लॉन्च से पहले इस आईपीओ को लेकर जबर्दस्त माहौल था. लेकिन एक साल में ही Paytm के शेयर अर्श से फर्श पर पहुंच गया.

डिस्काउंट पर हुई थी लिस्टिंग

Paytm IPO का इश्यू साइज 18,300 करोड़ रुपये था और इसके लिए प्राइस बैंड 2080 रुपये से 2150 रुपये तक तय किया गया था. इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद से शेयरों में जो गिरावट आई उससे कंपनी अब तक नहीं उबर सकी है. पेटीएम के स्टॉक्स शेयर बाजार में नवंबर 2021 में 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1,950 रुपये पर लिस्ट हुए थे. 

Advertisement

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Advertisement
Advertisement