scorecardresearch
 

Paytm निवेशक 'कंगाल', 4 महीने में ही 2150 से गिरकर 600 रुपये से नीचे पहुंचा शेयर

Paytm Stock Price: इस डिजिटल पेमेंट ऐप के शेयर के दाम में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी कंपनी के शेयर में भारी टूट देखने को मिली.

Advertisement
X
Paytm का शेयर पिछले साल नवंबर में लिस्ट हुआ था
Paytm का शेयर पिछले साल नवंबर में लिस्ट हुआ था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवंबर में लिस्ट हुए थे कंपनी के शेयर
  • आरबीआई के एक्शन से और टूटा स्टॉक

Paytm Share Price: डिजिटल पेमेंट ऐप Paytm की पैरेंट कंपनी One97 communications के शेयर (Paytm Stock) में भारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को भी बना रहा. इससे निवेशकों का नुकसान और बढ़ गया. इस बिजनेस वीक के दूसरे सत्र में 13.37 फीसदी तक की गिरावट के साथ कंपनी के स्टॉक ने नए हिस्टोरिकल लो को छू लिया. इससे पिछले सत्र में भी कंपनी का शेयर करीब 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था. पिछले साल नवंबर में लिस्टिंग के बाद से लगातार कंपनी का शेयर लुढ़क रहा है. 

Advertisement

600 रुपये से नीचे आया शेयर

NSE पर दिन के कारोबार के दौरान Paytm के शेयर का दाम एक समय में 584.55 रुपये के निचले स्तर पर आ गया. यह इस स्टॉक का Historical Low है. हालांकि, बाजार बंद होने के समय इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला और यह शेयर 85.80 रुपये यानी 12.71 फीसदी की गिरावट के साथ 589 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

BSE पर कंपनी का स्टॉक दिन के कारोबार के दौरान गिरकर 585 रुपये के स्तर पर आ गया. बाजार बंद होने के समय इसका भाव 592.40 रुपये पर रहा. इस तरह BSE पर कंपनी के शेयर के दाम में सोमवार के मुकाबले 82.95 रुपये यानी 12.28 फीसदी की टूट देखने को मिली. 

निवेशकों को हो चुका है भारी नुकसान

One97 communications के शेयरों की लिस्टिंग 18 नवंबर, 2021 को हुई थी. कंपनी के शेयर का भाव 2,150 रुपये की लिस्टिंग प्राइस से गिरकर 584.55 रुपये पर आ चुका है. इस लिहाज से देखा जाए तो Paytm का IPO सब्सक्राइब करने वालों को प्रति शेयर अब तक 1,565.45 रुपये का भारी नुकसान हो चुका है. कंपनी ने छह शेयरों का लॉट साइज तय किया था. इस तरह प्रति लॉट साइज निवेशकों को 9392.7 रुपये का नुकसान हो चुका है. 

Advertisement

आरबीआई की कार्रवाई पड़ी भारी

लिस्टिंग के बाद से Paytm Payments Bank के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा था. दूसरी ओर, शुक्रवार को आरबीआई ने Paytm Payments Bank के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान कर दिया. इस वजह से पिछले दो सत्र में कंपनी के शेयरों के भाव में इतनी बड़ी गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें

Live TV

Advertisement
Advertisement