Paytm Share Price Update: डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm की पैरेंट कंपनी One 97 Communications का शेयर (Paytm Share Price) मंगलवार को और लुढ़क कर नए लो पर आ गया. NSE पर कंपनी का शेयर पहले एक घंटे के कारोबार के दौरान 2.81 फीसदी तक गिरकर 785 रुपये पर आ गया. यह पेटीएम के शेयर (Paytm Share) का 52 हफ्तों का नया लो (Paytm Stock 52-Week Low) है. इस तरह देखा जाए तो यह स्टॉक 2150 रुपये के अपने इश्यू प्राइस से करीब 63 फीसदी नीचे आ गया है. इसी तरह यह शेयर 1,961.05 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई से 60 फीसदी तक लुढ़क गया है.
इससे पहले कल भी आई थी भारी गिरावट
पेटीएम की लिस्टिंग 18 नवंबर, 2021 को हुई थी. उसके बाद से ही कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट का रुख देखने को मिला है. सोमवार को भी One 97 Communications का शेयर लुढ़क कर 807.70 रुपये पर बंद हुआ था. पेटीएम के शेयरों में लगातार गिरावट की वजह से पेटीएम का एमकैप (Paytm M-Cap) अब 52 हजार करोड़ रुपये के नीचे आ गया है.
निवेशकों को सता रहा है डर
ब्रोकरेज फर्म Macquarie Securities India ने Paytm के लिए सबसे पहले 1,200 रुपये से कम का टारगेट प्राइस दिया था. फर्म ने तब इस शेयर के लिए 900 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया था. पेटीएम स्टॉक पहले ही इससे नीचे आ चुका है. Macquarie Securities ने अब इस स्टॉक का टारगेट प्राइस और कम करके 700 रुपये कर दिया है. इसके बाद इन्वेस्टर्स इस बात से डरे हुए हैं कि ये अनुमान कहीं सच साबित न हो जाए.
इस फर्म को है मजबूत रिकवरी की उम्मीद
Macquarie Securities India के अनुमान से इतर एक दूसरी ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने पेटीएम को Buy रेटिंग दी है. फर्म ने Paytm स्टॉक के लिए 1,352 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को भरोसा है कि यह स्टॉक आने वाले समय में मजबूत वापसी कर सकता है.
शेयर बाजार में भी है भारी गिरावट
यूक्रेन में बढ़ते तनाव का असर घरेलू शेयर बाजारों पर लगातार पांचवें सत्र में देखने को मिला. प्री-ओपन सेशन में ही Sensex 1,200 अंक से ज्यादा लुढ़क गया था. इसके बाद जब सेशन ओपन हुआ तो गिरावट कुछ कम हुई और यह 999 अंक की गिरावट के साथ खुला. अगले कुछ मिनटों के कारोबार में भारी उथल-पुथल का इशारा मिल रहा था. एक समय इसने करीब 150 अंक की रिकवरी कर ली, लेकिन सुबह के 09:20 बजे तक फिर से सेंसेक्स करीब 990 अंक गिर चुका था और 56,700 अंक से नीचे ट्रेड कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 300 अंक से ज्यादा टूटकर 17 हजार अंक से भी नीच आ चुका था.