Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications के शेयरों में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है. BSE पर कंपनी के शेयर मंगलवार को 3.79 फीसदी की टूट के साथ 543.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए. पेटीएम के शेयरों में यह गिरावट ऐसे समय में आई जब मंगलवार को डोमेस्टिक इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) 696.81 अंक यानी 1.22 फीसदी की तेजी के साथ 57,989.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
52-वीक का नया लो
Paytm का शेयर दिन के कारोबार के दौरान एक समय में लुढ़ककर 541 रुपये के स्तर पर गिर गया था. यह इस स्टॉक का ऑल टाइम लो है. BSE पर पेटीएम का शेयर (Paytm Stock) सोमवार को 565.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार की गिरावट के बाद कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 35,273.23 करोड़ रुपये पर आ गया.
निवेशकों को हो चुका है भारी नुकसान
Paytm का स्टॉक पिछले साल नवंबर में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के बाद से ही लगातार कंपनी के स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है. Paytm का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 74 फीसदी तक टूट चुका है. ऐसे में आईपीओ के समय में इस स्टॉक में पैसे लगाने वालों को भारी नुकसान हो चुका है. अगर किसी व्यक्ति को Paytm के आईपीओ के तहत शेयर अलॉट हुए होंगे तो उसे प्रति लॉट अब तक 9.636.60 रुपये का नुकसान हो चुका होगा.
और कितना गिरेगा ये शेयर
अगर आपने इस स्टॉक में पैसे लगाए हैं तो आप यह जानना चाह रहे होंगे कि यह स्टॉक किस स्तर तक गिरेगा. ShareIndia के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ रिसर्च डॉ. रवि सिंह ने कहा, "निगेटिव सेंटिमेंट की वजह से पेटीएम के स्टॉक में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और नियर टर्म में यह 500-450 तक गिर सकता है. निवेशकों को कुछ समय के लिए इस स्टॉक को नजरंदाज करना चाहिए."
तेजी के साथ बंद हुआ Sensex
दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद BSE Sensex 696.81 अंक (1.22 फीसदी) की तेजी के साथ 57,989.30 अंक पर बंद हुआ. इसी तर्ज पर NSE Nifty 197.90 अंक (1.16 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,315.50 अंक पर रहा.
ये भी पढ़ें