ऑनलाइन पेमेंट सर्विस मुहैया कराने वाली फिनटेक फर्म पेटीएम (Paytm) को लेकर बड़ी खबर है. शेयर बाजार (Stock Market) में अपनी लिस्टिंग के बाद पहली बार पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशन (One97 Communication) मुनाफे में आई है. वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में इसने तगड़ा प्रॉफिट कमाया है. हालांकि, इसके बावजूद स्टॉक मार्केट में कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आइए समझते हैं ऐसा क्यों?
928 करोड़ रुपये का कमाया मुनाफा
सबसे पहले बात करते हैं पेटीएम के सितंबर तिमाही (Paytm Q2 Results) के नतीजों की, तो बता दें कि फिनटेक फर्म ने दूसरी तिमाही में जोरदार 928.3 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है, जबकि इससे पिछली तिमाही में कंपनी को 838.9 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड घाटा हुआ था. एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में देखें, तो पेटीएम को FY24 की सितंबर तिमाही में 290.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
इस बिजनेस को बेचने से तगड़ा फायदा
Paytm की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि सितंबर तिमाही के दौरान उसने अपने एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस को ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) को बेचने की डील पूरी की और इस बिक्री के कारण 1,345.4 करोड़ रुपये का असाधारण लाभ दर्ज किया. गौरतलब है कि पेटीएम ने इस साल अगस्त में उक्त व्यवसाय ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर जोमैटो को बेच दिया था. इस डील की कुल कीमत 2014 करोड़ रुपये थी. कंपनी की ओर से कहा गया कि इस ट्रांजैक्शन के साथ हमारी बैलेंस शीट मजबूत हुई है.
शानदार नतीजे फिर भी बिखरे शेयर
सितंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बावजूद पेटीएम के शेयर मंगलवार को बुरी तरह टूटे. बीते कारोबारी दिन सोमवार को Paytm Stock बीएसई पर 725.85 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए थे और मंगलवार को ये मामूली बढ़त के साथ 727 रुपये पर ओपन हुए. लेकिन, ग्रीन जोन में खुलने के बाद अचानक से कंपनी के शेयर टूटने लगे और कारोबार के दौरान 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 669.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गए. हालांकि, शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर गिरने की रफ्तार कुछ कम हुई, लेकिन फिर भी ये 5.78% फिसलकर 684 रुपये पर क्लोज हुआ.
क्या ये है गिरावट की वजह?
पेटीएम ने शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद पहली बार मुनाफे का स्वाद चखा, लेकिन एक ओर जहां कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू दूसरी तिमाही में 10.52 फीसदी बढ़कर 1,659.5 करोड़ रुपये हो गया, तो वहीं अगर इसे साल-दर-साल (YoY) आधार पर देखें, तो इसमें 34.11 फीसदी की गिरावट पाई गई. ऐसे में निवेशक जबर्दस्त नतीजों के बावजूद ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं. बता दें कि इसी साल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम की बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बड़ी कार्रवाई की थी, जिसके बाद कंपनी को तगड़ा घाटा उठाना पड़ा था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)