Paytm का शेयर बाजार में आगाज कुछ खास नहीं रहा. देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) लाने के बावजूद कंपनी के शेयर की लिस्टिंग काफी खराब रही और कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 27% से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. इसका असर निवेशकों की संपत्ति पर दिखा.
सफा हुए 38,000 करोड़
आईपीओ के लिए Paytm ने शेयर का उच्च मूल्य 2,150 रुपये रखा था. लेकिन गुरुवार को जब कंपनी का शेयर लिस्ट हुआ तो पहले ही दिन इसमें बड़ी गिरावट देखी गई और कारोबार के अंत में बीएसई पर ये 585.85 रुपये यानी 27.25% टूटकर बंद हुआ. इस तरह कंपनी के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों की संपत्ति से 38,000 करोड़ रुपये साफ हो गए.
कमजोर खुला Paytm का शेयर
शेयर बाजार की शुरुआत पर ही Paytm का शेयर कमजोर खुला. सुबह के कारोबार में ये 1,950 रुपये प्रति शेयर पर खुला और बाद में इसमें लगातार टूट देखी गई. कारोबार के अंत पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.01 लाख करोड़ रुपये रह गया जो लिस्टिंग के समय 1.39 लाख करोड़ रुपये था.
अगर Paytm के शेयर के खुलने और बंद होने के भाव का भी अंतर देखें तो इसमें 20% की कमी आई है. बीएसई पर कंपनी के कुल 10.06 लाख शेयर की ट्रेडिंग हुई.
NSE पर भी 20% टूटा शेयर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर भी कंपनी का शेयर दिनभर में 20% टूटा. एनएसई पर कंपनी के 2.3 करोड़ शेयर की ट्रेडिंग हुई. यहां पर कंपनी का शेयर आईपीओ मूल्य से 27.44% टूटकर 1,560 रुपये पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें: