IOCL, Petrol-Diesel Price No Change in India: तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 18 मई 2022 को भी पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. देश भर में 07 अप्रैल से वाहन ईंधन पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर हैं. भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है, जबकि मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये लीटर बिक रहा है.
वहीं, दिल्ली में डीजल का भाव 96.67 रुपये प्रति लीटर व मुंबई में 104.77 रुपये प्रति लीटर पर टिका है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 115.12 रुपये में बिक रहा है, जबकि डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा, चेन्नई में 110.85 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल व 100.94 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल की बिक्री हो रही है.
डीजल-पेट्रोल के दामों में फिर बढ़ोतरी का अनुमान!
सूत्रों के मुताबिक, डीजल और पेट्रोल की खुदरा कीमतें एक झटके में नहीं बढ़ेंगी, बल्कि पहले की तरह वाहन ईंधन के दामों में धीरे-धीरे इजाफा किया जाएगा. माना जा रहा है कि अब डीजल के दाम पेट्रोल की तुलना में ज्यादा बढ़ेंगे. इसका कारण है कि सरकारी तेल कंपनियों को डीजल पर पेट्रोल से ज्यादा घाटा हो रहा है. डीजल 3-4 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 2-3 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो सकता है.
बता दें कि भारत में 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था. जबकि 7 अप्रैल से अब तक लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं. हालांकि, राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव अलग होता है.
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
भोपाल | 118.07 | 101.09 |
इंदौर | 118.26 | 101.29 |
जयपुर | 118.03 | 100.92 |
पटना | 116.23 | 101.06 |
लखनऊ | 105.25 | 96.83 |
बालाघाट | 120.48 | 103.32 |
श्रीगंगानगर | 123.16 | 105.55 |
नोएडा | 105.47 | 97.03 |
SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP
प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.