IOCL, Petrol-Diesel Price Today: केंद्र सरकार की तरफ से कम की गई एक्साइज ड्यूटी के बाद से सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर आज (14 नवंबर) भी पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने से रेट स्थिर हैं. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्यों ने तेल पर लगने वाले VAT को कम किया है, जिससे वाहन ईंधन (Fuel Price) की सस्ता बिक रहा है. हालांकि, कई राज्यों ने VAT नहीं घटाया है, जिसका आम जनता से लेकर पेट्रोल पंप संचालक तक विरोध कर रहे हैं.
महानगरों में आज का पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट
पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये व डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का रेट 89.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर पर टिका हुआ है.
यूपी में पेट्रोल-डीजल का भाव
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल के दाम 95.09 रुपये हैं. वहीं, डीजल की कीमत 86.59 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है. बता दें कि दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 14 नवंबर को पेट्रोल की कीमत 95.23 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 86.80 रुपये प्रति लीटर है.
कहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल?
सबसे सस्ता डीजल-पेट्रोल इस वक्त पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है, जो भारत के अंडमान द्वीप पर है. पोर्ट ब्लेयर में एक्साइज ड्यूटी और वैट में कटौती के बाद डीजल का भाव 77.13 रुपये और पेट्रोल की कीमत 82.96 रुपये प्रति लीटर है.
किन राज्यों ने घटाया VAT?
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद स्थानीय वैट कम करने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदशों में कर्नाटक, पुडुचेरी, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, बिहार, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, दादरा एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं लद्दाख शामिल हैं.
इन राज्यों ने कम नहीं किया VAT
पंजाब के अलावा गैर बीजेपी शासित राज्य पेट्रोल और डीजल पर वैट कम नहीं कर रहे हैं. जिसमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली जैसे गैर-भाजपा शासित राज्यों ने VAT में अभी कटौती नहीं की है. बता दें कि केंद्र सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले पेट्रोल में 5 रुपये जबकि डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई थी.
हरियाणा में कल बंद रहेंगे पेट्रोल पंप!
हरियाणा में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाए जाने को लेकर पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान (Haryana Petrol-Diesel Association Strike) किया है. 15 नवंबर को राज्य के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. ऑल हरियाणा पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन ने 24 घंटे के बंद का आह्वान किया है. जिसके तहत 15 नवंबर सुबह 6 बजे से 16 नवंबर सुबह 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. दरअसल, पेट्रोल पंप एसोसिएशन की मांग है कि राज्य में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करके पंजाब के घटे हुए वैट के बराकर किया जाए.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP