scorecardresearch
 

Petrol-Diesel Prices: MP का बालाघाट, राजस्थान का श्रीगंगानगर....देश के वो शहर जहां सबसे महंगा मिलता है पेट्रोल-डीजल

Petrol-Diesel Price Today: देशभर में लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई जिले ऐसे हैं, जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सीमावर्ती जिलों में ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट अधिक होने की वजह से पेट्रोल-डीजल अधिक महंगा है.

Advertisement
X
Petrol-Diesel Price Today 01 November Latest Updates
Petrol-Diesel Price Today 01 November Latest Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी
  • MP-राजस्थान के कुछ जिलों में सबसे महंगा तेल

Petrol-Diesel Prices Latest Updates: फेस्टिवल सीजन में देशभर की जनता पर महंगाई की मार पड़ना जारी है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर तकरीबन रोजाना ही बढ़ोतरी हो रही है. तेल की कीमतोंं पर महंगाई प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रही है. लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुके हैं, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 109.69 पर पहुंच गया है. जबकि मुंबई समेत अन्य महानगरों में डीजल भी 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई जिले ऐसे हैं, जहां पेट्रोल-डीजल के दामों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ये जिले दूरदराज के जिले होते हैं, इस वजह से ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट भी अधिक लगती है.

Advertisement

एमपी-राजस्थान के इन जिलों में तेल के भाव में रिकॉर्ड महंगाई

मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें सबसे अधिक होती हैं. मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से सबसे ज्यादा प्रभावित जो दो जिले हैं, उनके नाम अनूपपुर और बालाघाट है. प्रदेश के बाकी हिस्सो की तुलना में इन जिलों में तेल की कीमतें सबसे ज्यादा ही रहती हैं. 01 नवंबर (सोमवार) को अनूपपुर में पेट्रोल 121.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 111.13 रुपये प्रति लीट की दर से बिक रहा है. बालाघाट की बात करें तो यहां पेट्रोल 120.96 और डीजल 110.22 रुपये प्रति लीटर पर है. इसके अलावा, राजस्थान का श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर में भी तेल के दाम काफी अधिक हैं.

कुछ जिलों में कीमतें क्यों हैं सबसे अधिक?

दरअसल, पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बढ़ने के पीछे जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव पर होती है. इंटरनेशनल मार्केट में जैसे-जैसे कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आता है, वैसे-वैसे तेल कंपनियां भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा देती हैं. वर्तमान समय में क्रूड के दाम 85 रुपये प्रति बैरल है और आने वाले समय में इसमें और बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है. 90 रुपये प्रति बैरल तक भाव अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के जा सकते हैं. ऐसे में जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई राहत मिलने के आसार दिखाई नहीं देते हैं. कच्चे तेल की कीमतों और उसमें लगने वाले बाकी दामों के बाद केंद्र और राज्य सरकारें अलग-अलग टैक्स वसूलती हैं, जिससे यह कीमत और बढ़ जाती है. वहीं, जब पेट्रोल-डीजल को जिलों में भेजा जाता है तो अधिक ट्रांसपोर्टेशन की लागत की वजह से उन जिलों में अन्य जिलों की तुलना में दाम ज्यादा होते हैं.

Advertisement

ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट अधिक होने के चलते महंगा!

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की बात करें तो यह सीमावर्ती जिला है और यहां पेट्रोल-डीजल जिस डिपो से आता है उसकी दूरी ज्यादा होने से ईंधन का परिवहन शुल्क ज्यादा है और यही वजह है कि यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें ज्यादा हैं. अनूपपुर के पेट्रोल पम्पों में तेल की सप्लाई जबलपुर जिले के शहपुरा भिटोनी स्थित डिपो से होती है, जिसकी अनूपपुर से दूरी 300 किलोमीटर से ज्यादा है. यही वजह है कि पेट्रालियम परिवहन की लागत बाकी जिलों की अपेक्षा अनूपपुर जिले में ज्यादा है और यहां तेल की दरें मध्य प्रदेश में हमेशा सबसे ज्यादा रहतीं हैं. इसके अलावा, बालाघाट में भी तेल जबलपुर के शाहपुरा भिटोनी स्थित डिपो से आता है, जिसकी दूरी बालाघाट से 200 किलोमीटर से अधिक है इसलिए ट्रांसपोर्ट कॉस्ट अधिक होने के कारण यहां पेट्रोल महंगा है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा वैट भी लगता है. यहां पेट्रोल पर 33% तो वहीं डीज़ल पर 23% वैट लगाया जाता है. 

 

Advertisement
Advertisement