बीते कुछ दिन से पेट्रोल की कीमतों में आग लगी हुई है. इसका नतीजा ये है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 88 रुपये से ज्यादा के भाव पर बिक रहा है. हालांकि, डीजल के भाव में लंबे समय से स्थिरता बनी हुई है.
बुधवार को क्या रहा हाल
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया. इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल प्रति लीटर 11 पैसे महंगा हो गया था. बीते 10 दिन के दौरान घरेलू बाजार में सिर्फ 19 अगस्त को ही पेट्रोल की कीमत स्थिर रही. इन 10 दिनों में पेट्रोल के दाम में 1.30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई.
क्या है रेट लिस्ट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 81.73 रुपये, 83.24 रुपये, 88.39 रुपये और 84.73 रुपये प्रति लीटर पर है. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है.
कच्चे तेल में मामूली तेजी
इस बीच, कच्चे तेल के भाव में मामूली तेजी आई है. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र से 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 45.74 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.
ये पढ़ें—10 दिन में 1.30 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, चेक करें नई रेट लिस्ट
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. आप सिर्फ एक मैसेज के जरिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का रेट जान सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं.