scorecardresearch
 

Petrol Price Today: मुंबई-चेन्नई में 100 रुपये लीटर के पार पेट्रोल, दिल्ली में नोएडा से सस्ता बिक रहा डीजल, जानें कच्चे तेल का रेट

Fuel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज, 6 अप्रैल को कच्चे तेल की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड ऑयल 84.43 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 80.09 डॉलर प्रति बैरल पर है. हालांकि, इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है.

Advertisement
X
Petrol Price Today
Petrol Price Today

Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर देशभर में पेट्रोल-डीजल का रेट तय किया जाता है, हालांकि इसमें केंद्र और राज्य द्वारा लगाए टैक्स भी लगाए जाते हैं. लेकिन देश में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं. जबकि कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. बता दें कि पिछले साल 22 मई को देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की गई थी लेकिन उसके बाद से कोई तब्दीली नहीं देखी गई है. आइये जानते हैं, आज कच्चे तेल और पेट्रोल-डीजल का रेट.

Advertisement

कच्चे तेल की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज (6 अप्रैल) कच्चे तेल की कीमत में मामूली कमी देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड ऑयल 84.43 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 80.09 डॉलर प्रति बैरल पर है. हालांकि, इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है.

महानगरों तेल की कीमत

देश की राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है और कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

NCR में गाजियाबाद में सबसे सस्ता तेल

Advertisement

वहीं, दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों की बात करें तो गाजियाबाद में सबसे कम कीमत पर पेट्रोल बिक रहा है. यहां पेट्रोल की कीमत-96.58 रुपये लीटर और डीजल की कीमत-89.75 रुपये लीटर है. वहीं, इससे कुछ ज्यादा कीमत दिल्ली में है. इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये व डीजल की कीमत 89.96 रुपये है और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 97.18 रुपये व डीजल की कीमत-90.05 रुपये बनी हुई है.

SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement