Petrol-Diesel Price in Rajasthan: देश में ईंधन की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. कोरोना काल से त्रस्त आम लोग पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों और तेल (Fuel Price) पर महंगाई की मार से परेशान हैं. राजस्थान में पेट्रोल 114 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं, डीजल का रेट भी 102 रुपये प्रति लीटर के पार है.
राजस्थान के श्रीगंगानगर में प्रीमियम क्वालिटी के पेट्रोल (Petrol) की कीमत 114.05 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है, जबकि सामान्य प्रकार के पेट्रोल का रेट 110.98 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल (Diesel) 102.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
प्रदेश की राजधानी जयपुर में रविवार को प्रीमियम क्वालिटी के पेट्रोल (Petrol) की कीमत 109.41 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई जबकि सामान्य क्वालिटी के पेट्रोल की कीमत 106.36 रुपये प्रति लीटर दर्ज हुई है. जयपुर में डीजल (Diesel) की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच चुकी है. जयपुर में डीजल 98.55 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
एक बाइक ड्राइवर ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि, 'मेरी करीब 200 किलोमीटर प्रतिदिन की रनिंग है. पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी से मेरे दिन के बजट पर बुरा असर पड़ा है. मैं चाहता हूं कि सरकार तेल के दामों पर गौर करे. बता दें कि राजस्थान के कई बॉर्डर जिलों से लोग अन्य प्रदेशों जैसे पंजाब, हरियाणा जाकर अपनी गाड़ियों में तेल भरवा रहे थे क्योंकि इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम राजस्थान से कम हैं.
पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 18 पैसे हुआ महंगा
पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधनों पर महंगाई की मार जारी है. तेल कंपनियों ने आज (रविवार) यानी 04 जुलाई को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है. सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू बाजार में आज (रविवार) पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में 35 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम (Diesel Price) में 18 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है.
इन शहरों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है. इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है.