scorecardresearch
 

Petrol-Diesel Price: 80,80,80,80,50,30...'जोर का झटका धीरे से' दे रहीं तेल कंपनियां!

Fuel Price Hike in India: तेल की बढ़ती कीमतों पर विपक्ष पहले से ही हमलावर है. विपक्ष आरोप लगाता रहा है कि चुनावों में नुकसान के डर से उस दौरान कीमतें नहीं बढ़ाई गईं और अब सरकार महंगे तेल का बोझ आम जनता पर डाल रही है. वहीं, सरकार ने भी महंगे तेल पर सफाई दी है.

Advertisement
X
Petrol-Diesel Price in India: तेल का बढ़ा भाव
Petrol-Diesel Price in India: तेल का बढ़ा भाव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा
  • बीते 7 दिन में 6 बार बढ़ गए तेल के दाम

Fuel Price Hike in India: राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. आलम यह है कि बीते एक हफ्ते में पेट्रोल 4 रुपये लीटर तक महंगा हो चुका है. हालांकि, ऐसा लगता है कि तेल कंपनियों ने जोर का झटका धीरे से देने का फैसला किया है. शायद यही वजह है कि बीते 7 दिन में 6 बार तेल की कीमतों में इजाफा किया गया है. 

Advertisement

आज 28 मार्च 2022 यानी सोमवार की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे जबकि डीजल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 99.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल की कीमत 90.77 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में पेट्रोल के दाम पहले ही 100 के पार पहुंच चुके हैं. 

Delhi To Mumbai Petrol Diesel Price Today 28 March 2022

यूं बढ़ते गए तेल के दाम 
तेल कंपनियां पेट्रोल, डीजल के दाम धीरे-धीरे बढ़ा रही हैं. 22 से 28 मार्च की बात करें तो सिर्फ 24 मार्च को दाम स्थिर रहे. पेट्रोल के दामों में 22 मार्च को 80 पैसे, 23 मार्च को 80 पैसे, 25 मार्च को 80 पैसे, 26 मार्च को 80 पैसे, 27 मार्च को 50 पैसे जबकि 28 मार्च को 30 पैसे बढ़े. इस तरह एक हफ्ते में पेट्रोल 4 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया. वहीं, डीजल की कीमतों में 22 मार्च को 80 पैसे, 23 मार्च को 80 पैसे, 25 मार्च को 80 पैसे, 26 मार्च को 80 पैसे, 27 मार्च को 55 पैसे और 28 मार्च को 55 पैसे का इजाफा हुआ है. यानी एक हफ्ते में डीजल 4.30 रुपये महंगा हो चुका है.

Advertisement
Petrol Diesel Price weekly Update

सरकार ने क्या दी सफाई?
तेल की बढ़ती कीमतों पर विपक्ष पहले से ही हमलावर है. विपक्ष यह आरोप लगाता रहा है कि चुनावों में नुकसान के डर से उस दौरान कीमतें नहीं बढ़ाई गईं और अब सरकार महंगे तेल का बोझ आम जनता पर डाल रही है. वहीं, सरकार ने भी महंगे तेल पर सफाई दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रूस और यूक्रेन की जंग को इसका जिम्मेदार ठहराया है. अनुराग ठाकुर के मुताबिक, जंग का असर क्रूड ऑयल की कीमतों पर पड़ा है और दुनिया भर की इकॉनमी पर इसका प्रभाव पड़ा है.

वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि तेल की कीमतों पर अंतरराष्ट्रीय हालात का असर पड़ा है. पीयूष गोयल ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय स्थिति सरकार ने नहीं पैदा की है. मंत्री ने कहा कि कीमतों का चुनाव से कोई लेनादेना नहीं है और विपक्ष हार के फ्रस्टेशन में ऐसे आरोप लगा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement