इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय तेल कंपनियों ने एक साल से अधिक समय से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. लंबे समय से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहने के बीच पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हाल ही में कीमतों में कटौती के संकेत दिए हैं. हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि अगर कच्चे तेल के भाव में स्थिरता रहती है तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती करने का फैसला कर सकती हैं.
पुरी ने कहा कि अगर अगली तिमाही में इन कंपनियों का परफॉरमेंस ठीक रहता है तो वे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने के लिए बेहतर स्थिति में होंगी. लेकिन इस बीच पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट (VAT) बढ़ा दिया है.
पंजाब कैबिनेट की बैठक में शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर VAT में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई, जिसके बाद पंजाब में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है. प्रदेश में अब पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम बढ़कर 88.95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. जनता पर बढ़े बोझ को लेकर विपक्ष भगवंत मान सरकार पर निशाना भी साथ रहा है.
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें...
बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, ब्रेंट क्रूड 73.86 डॉलर प्रति बैरल है. जबकि WTI क्रूड 69.23 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, भारतीय बाजार की बात करें तो राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार स्थिर हैं.
महानगरों में क्या है पेट्रोल का रेट?
देश की राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार), 12 जून को भी पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये डीजल 94.24 रुपये तथा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर है.
प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. आप एक SMS के जरिए भी रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP