scorecardresearch
 

Petrol-Diesel Price Today: तेल का रेट कंट्रोल! दिल्ली में सबसे सस्ता डीजल, जयपुर में अब भी 111 के पार पेट्रोल

Today Petrol-Diesel Prices: राष्ट्रीय स्तर पर आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें स्थिर हैं. दिवाली के मौके पर पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाने से लोगों को राहत मिली है. दरअसल, अक्टूबर में डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से बेहाल मध्यम वर्ग के लोगों के लिए दामों में कटौती के साथ स्थिरता बने रहना सुकून देने वाला है.

Advertisement
X
Petrol-Diesel Rate Latest Updates Today 6 November 2021: पेट्रोल-डीजल का भाव
Petrol-Diesel Rate Latest Updates Today 6 November 2021: पेट्रोल-डीजल का भाव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लगातार तीसरे दिन स्थिर पेट्रोल-डीजल के दाम
  • कई राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर से नीचे पेट्रोल
  • महानगरों में सबसे सस्ता दिल्ली में डीजल

Petrol and Diesel Price in India: देश भर में वाहन ईंधन के दामों (Fuel Price) में कटौती होने से जनता को राहत मिली है. राष्ट्रीय स्तर पर दिवाली से आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें स्थिर हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज (शनिवार) यानी 06 नवंबर को पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है.

Advertisement

दिवाली के मौके पर पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाने से लोगों को राहत मिली है. दरअसल, अक्टूबर में डीजल-पेट्रोल की लगातार बढ़ी कीमतों से बेहाल मध्यम वर्ग के लोगों के लिए दामों में कटौती के साथ स्ठिरता बने रहना सुकून देने वाला है. हालांकि, लोग अभी भी पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन की कीमतें अधिक बता रहे हैं.

पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी 06 नवंबर को पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर पर टिका है. महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे ज्यादा महंगा है.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

महानगरों की बात करें तो सबसे सस्ता पेट्रोल (Petrol) चेन्नई में मिल रहा है. जबकि डीजल सबसे सस्ता दिल्ली में है. चेन्नई में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 101.40 रुपये है. चेन्नई में डीजल की कीमत 91.43 रुपये है. वहीं, दिल्ली में डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका है. मुंबई में डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.

Advertisement

जयपुर में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल
ईंधन की कीमतों में कटौती के बाद अब सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के जयपुर में 111.10 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मध्य प्रदेश में 107.23 रुपये और बिहार में 105.90 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है. इसी तरह सबसे महंगा डीजल भी राजस्थान के जयपुर में 95.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आंध्र प्रदेश में डीजल का दाम 95.18 रुपये और मुंबई में 94.14 रुपये प्रति लीटर है.

पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती के केंद्र सरकार के फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन वाले राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में स्थानीय बिक्री कर लगने वाले वैट को भी कम कर दिया गया है. जिससे बीजेपी शासित अधिकतर राज्यों में पेट्रोल की कीमत में 8.7 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में 9.52 रुपये प्रति लीटर तक की अतिरिक्त कमी हुई है. बता दें कि केंद्र सरकार ने दिवाली से ठीक एक दिन पहले यानी बुधवार को पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की घोषणा की थी.

किन राज्यों ने घटाया वैट?
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद स्थानीय वैट कम करने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदशों में कर्नाटक, पुडुचेरी, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, बिहार, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, दादरा एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं लद्दाख शामिल हैं. हालांकि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली जैसे गैर-भाजपा शासित राज्यों ने स्थानीय शुल्क में अभी कटौती नहीं की है.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement