Petrol-Diesel Price Today, 19 November 2021: तेल कंपनियों ने शुक्रवार सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rates) जारी कर दिए हैं. आज एक बार फिर से तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. यह लगातार 15वां दिन है, जब पेट्रोल-डीजल की कीमत नहीं बढ़ी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
केंद्र सरकार ने दिवाली गिफ्ट देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों से एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी. सरकार ने एक लीटर पेट्रोल की कीमत से 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की एक्साइज ड्यूटी घटाई थी. इस तरह से जनता को ईंधन पर बड़ी राहत मिली थी. इसके बाद, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा समेत कई एनडीए शासित प्रदेशों ने भी पेट्रोल-डीजल के दामों से वैट कम कर दिया था. वहीं, राजस्थान, पंजाब जैसी विपक्षी सरकारों वाले राज्य भी वैट कम करके तेल की कीमत कम कर चुके हैं.
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का आज का भाव
शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 103.97 | 86.67 |
मुंबई | 109.98 | 94.14 |
कोलकाता | 104.67 | 89.79 |
चेन्नई | 101.40 | 91.43 |
वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. आज एक लीटर पेट्रोल 109.98 और डीजल 94.14 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये में बिक रहा है. वहीं, चेन्नई में 101.40 रुपये में प्रति लीटर पेट्रोल और 91.43 रुपये प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल-डीजल के दामों को तय करती हैं.
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम को ऐसे करें चेक
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP
रोजाना अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.