Today Petrol and Diesel Rate Updates 03 June 2021: गुरुवार यानी 03 जून के तेल के दाम जारी कर दिए गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों द्वारा आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू बाजार में आज ईंधन की कीमतें (Fuel Price) जस की तस बनी हुई हैं. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में आज (03 जून) कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
घरेलू बाजार में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव न होने की वजह से लगातार दूसरे दिन कीमतें स्थिर रही हैं, यानी जो कीमत 01 जून को थी वही आज भी कायम है. ऐसे में दिल्ली के बाजार में आज (03 जून) पेट्रोल के दाम 94.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 85.38 रुपये प्रति लीटर पर टिके हुए हैं.
प्रमुख शहरों में आज के पेट्रोल-डीजल के दाम (रुपये/लीटर)
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 94.49 | 85.38 |
मुंबई | 100.72 | 92.69 |
कोलकाता | 94.50 | 88.23 |
चेन्नई | 95.99 | 90.12 |
भोपाल | 102.61 | 93.89 |
पटना | 96.64 | 90.66 |
लखनऊ | 91.83 | 85.77 |
बेंगलुरु | 97.64 | 90.51 |
बुधवार को क्या थे पेट्रोल-डीजल के दाम?
बुधवार को घरेलू बाजार में तेल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं देखा गया था. इस वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के घरेलू बाजार में 02 जून को पेट्रोल की कीमत 94.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 85.38 रुपये प्रति लीटर रही.
मंगलवार (01 जून) को बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमतें मंगलवार को नई ऊंचाई पर जा पहुंचीं. महीने के पहले दिन पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 23 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में, पेट्रोल 94.49 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जबकि डीजल की कीमत 85.38 रुपये प्रति लीटर हो गया.
मई में इन कारणों से बढ़े तेल के दाम
कोरोना के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के कारण बाजार में मांग प्रभावित हुई और इससे मई में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में, 1 महीने पहले की तुलना में करीब 17 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई. आंकड़ों के मुताबिक मई में पेट्रोल की बिक्री गिरकर 17.9 लाख टन रह गई, जो पिछले एक साल का सबसे निचला स्तर है.
देश में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला ईंधन (डीजल की मांग) मई 2021 में गिरकर 48.9 लाख टन रह गया, जो इससे पिछले महीने से 17 प्रतिशत और मई 2019 के मुकाबले 30 प्रतिशत कम रही है.
एयरलाइंस ने कम क्षमता के साथ परिचालन करना जारी रखा, लेकिन मई में जेट ईंधन (एटीएफ) की बिक्री 2,48,000 टन रही, जो अप्रैल 2021 की तुलना में 34 प्रतिशत और मई 2019 की तुलना में 61.3 प्रतिशत कम थी. मई 2020 में जेट ईंधन की बिक्री 1,09,000 टन रही.
सिर्फ एक SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों को रोजाना तौर पर अपडेट किया जाता है. आप घर बैठे भी मिनटों में पेट्रोल-डीजल की कीमत के बारे में जान सकते हैं. आपको सिर्फ एक SMS करना होगा, जिसके बाद आपको अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत की जानकारी मिल जाएगी. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP