Petrol-Diesel Rate Today, 14th January 2022: तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट्स जारी कर दिए हैं. शुक्रवार सुबह जारी किए गए तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले ढाई महीनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Delhi Petrol Diesel Price) के दाम 95.41 रुपये और डीजल के दाम 86.67 रुपये है.
देश के अन्य महानगरों में भी पेट्रोल-डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये है, जबकि 94.14 रुपये में डीजल बिक रहा है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल के दाम 104.67 रुपये है. उधर, एक लीटर डीजल की कीमत 89.79 रुपये है. चेन्नई की बात करें तो 101.40 रुपये में पेट्रोल व 91.43 रुपये में डीजल की बिक्री हो रही है.
पंजाब के अमृतसर में 95.36 रुपये में पेट्रोल व 84.17 रुपये में डीजल मिल रहा है. पटियाला में 95.57 रुपये में पेट्रोल व 84.36 रुपये डीजल की कीमत है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल व डीजल के रेट स्थिर बने हुए हैं. गाजियाबाद में 95.29 रुपये में पेट्रोल व 86.80 रुपये में डीजल मिल रहा है.
Today Petrol-Diesel Rates: प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 95.41 | 86.67 |
मुंबई | 109.98 | 94.14 |
कोलकाता | 104.67 | 89.79 |
चेन्नई | 101.40 | 91.43 |
मालूम हो कि दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को कम किया था. पेट्रोल व डीजल पर पांच व दस रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की गई थी, जिससे जनता को काफी राहत मिली थी. इससे पहले लगातार पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही थी. केंद्र द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती किए जाने के बाद विभिन्न राज्यों ने वैट भी कम कर दिया था. यूपी, बिहार, पंजाब, छत्तीसगढ़ समेत तकरीबन ज्यादातर राज्यों में वैट घटाए जाने के चलते जनता को काफी राहत मिली.
प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP