Today Petrol and Diesel Rate Updates: लगातार दो दिन स्थिर रहने के बाद आज पेट्रोल की कीमत में इजाफा हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी कीमतों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल का भाव 35 पैसे बढ़कर 99.16 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. हालाांकि डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा.
बता दें कि पेट्रेल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं....
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 99.16 | 89.18 |
मुंबई | 105.24 | 96.72 |
चेन्नई | 100.13 | 93.72 |
कोलकाता | 99.04 | 92.03 |
अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत...
> भोपाल में पेट्रोल 107.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.93 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
> रांची में पेट्रोल 94.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.12 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
> बेंगलुरु में पेट्रोल 102.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.54 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
> पटना में पेट्रोल 101.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
> चंडीगढ़ में पेट्रोल 95.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.81 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
> लखनऊ में पेट्रोल 96.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.59 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
'ईंधन की बढ़ती कीमतें अब नियंत्रण में नहीं'
भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि देश में ईंधन की कीमतों में वृद्धि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों की नीतियों के कारण हो रही है. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से सांसद शर्मा ने यह भी कहा कि ईंधन की बढ़ती कीमतों को रोकना अब किसी सरकार या मंत्री के नियंत्रण में नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार पर्याप्त कदम उठा रही है और विचार कर रही है कि क्या पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के तहत लाया जाना चाहिए.
जून में भारत की ईंधन मांग में उछाल
कोविड-19 की वजह से राज्यों में लगे लॉकडाउन में ढील के साथ भारत में जून महीने में ईंधन की मांग में उछाल दर्ज किया गया जिससे पेट्रोल की बिक्री महामारी से पहले के स्तर के करीब आ कर 90 प्रतिशत पर पहुंच गई. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों के आंकड़े के मुताबिक पेट्रोल की बिक्री सालाना आधार पर जून में 5.5 प्रतिशत बढ़कर 21.2 लाख टन पर पहुंच गई. जून 2021 में पेट्रोल की बिक्री इस वर्ष के मई महीने मुकाबले 29.35 प्रतिशत अधिक रही लेकिन जून, 2019 की तुलना में 10.4 फीसदी कम है.
देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले ईंधन डीजल की खपत मई के 53.5 लाख टन के मुकाबले 18.5 प्रतिशत बढ़ गई. लेकिन यह जून, 2020 की चलने में 1.84 प्रतिशत और जून, 2019 से 18.8 प्रतिशत कम है. मार्च के बाद पहली बार किसी महीने में ईंधन की मांग में वृद्धि हुई है. मई में ईंधन की खपत अगस्त 2020 के बाद से सबसे कम थी.
गुरुवार को क्या रहा भाव
सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया. इस प्रकार लगातार दूसरे दिन तेल की कीमतें स्थिर रहीं. दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल का भाव 98.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 89.18 रुपये प्रति लीटर रहा.
रोजाना तय होते है पेट्रोल डीजल के दाम
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट होती हैं. इसके बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रिव्यू के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल का भाव तय करती हैं. गौरतलब है कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, और भारत पेट्रोलियम जैसे तेल कंपनियां रोजाना सुबह विभिन्न शहरों के लिए दोनों ईंधनों की कीमतों को अपडेट करती हैं.
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP