Today Petrol and Diesel Rate Updates: तेल कंपनियों ने आज (गुरुवार ) पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया है. दिल्ली के बाजार में पेट्रोल (Petrol) 92.85 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल (Diesel) 83.51 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बुधवार को भी पेट्रोल की कीमत 92.85 रुपये प्रति लीटर ही थी और डीजल की भी 83.51 रुपये प्रति लीटर थी. चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे की मामूली गिरावट दर्ज की गई है.
देश भर में कल (19 मई) पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम स्थिर रहे क्योंकि घरेलू तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था. जबकि मंगलवार को तेल के दामों में इजाफा होने के साथ दिल्ली के बाजार में पेट्रोल की कीमत 92.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 83.52 रुपये प्रति लीटर पहुंचे थे. बता दें कि राजधानी दिल्ली में 18 मई (मंगलवार) को पेट्रोल में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी जबकि डीजल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर का उछाल आया था.
जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में इस प्रकार है...
शहर | डीजल | पेट्रोल |
दिल्ली | 83.51 | 92.85 |
मुंबई | 90.71 | 99.14 |
चेन्नई | 88.43 | 94.54 |
कोलकाता | 86.35 | 92.92 |
2 मई से अब तक 19 मई तक पेट्रोल 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.78 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. मध्य प्रदेश के भोपाल और राजस्थान के श्री गंगानगर में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं.
इन शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार
मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल 100.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.90 रुपये प्रति लीटर पहुंच है. इसी तरह राजस्थान के श्री गंगानगर में पेट्रोल के दाम 103.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.92 रुपये प्रति लीटर है.
कब तय होते हैं तेल के भाव?
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP