Today Petrol and Diesel Rate Updates: तेल कंपनियों ने आज (शनिवार ) पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव नहीं किया है. जिसके कारण शुक्रवार को बढ़े तेल के भाव ही आज स्थिर हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 93 रुपये पैसे प्रति लीटर के पार है. जबकि डीजल (Diesel) की कीमत 83.80 रुपये प्रति लीटर है.
घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने (कल) शुक्रवार को ही पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों में क्रमश: 19 और 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल का मूल्य 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया जबकि डीजल का भाव बढ़कर 91 रुपये प्रति लीटर से अधिक है. दिल्ली के बाजार में शुक्रवार को पेट्रोल (Petrol) का कीमत 93.04 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल (Diesel) की कीमत 83.80 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है.
जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में इस प्रकार है...
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 93.04 | 83.80 |
मुंबई | 99.34 | 91.01 |
चेन्नई | 94.71 | 88.62 |
कोलकाता | 93.11 | 86.64 |
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल 19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 29 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. शुक्रवार को तक इस महीने में 11वीं बार तेल के कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई, इसके साथ ही देश में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए.
राजस्थान में सबसे महंगा तेल
पेट्रोल की कीमत पहले ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में 100 रुपये के स्तर को पार कर गई है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 104 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.62 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. जबकि जयपुर में पेट्रोल 99.50 और डीजल 92.49 रुपये प्रति लीटर है.
कब तय होते हैं तेल के भाव?
पेट्रोल और डीजल की कीमत को विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर प्रतिदिन अपडेट किया जाता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP
ये भी पढ़ें-