scorecardresearch
 

Petrol-Diesel Price Today: 75 दिनों में 11.44 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, जानें आज का रेट

Today Petrol and Diesel Price in India: देश भर में शुक्रवार यानी आज ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) द्वारा जारी भाव के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

Advertisement
X
Petrol and Diesel Price in India Today Updates: जानें पेट्रोल-डीजल का भाव
Petrol and Diesel Price in India Today Updates: जानें पेट्रोल-डीजल का भाव

Today Petrol and Diesel Price in India Latest Updates: कीमतों में कटौती के बाद, देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन स्थिर रहीं. यानी देश भर में शुक्रवार यानी आज ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) द्वारा जारी भाव के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

Advertisement

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है, लेकिन अब यह 71 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गई है. अगले महीने अधिक बैरल बाजार में प्रवेश करने के लिए और मांग की स्थिति में उतार-चढ़ाव के साथ, कच्चे तेल पर फिर से दबाव हो सकता है. लेकिन, अमेरिका में बढ़ती मांग और वहां इन्वेंट्री स्तर गिरने से मूल्य निर्धारण की गति बदल सकती है.

आज बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

शहर पेट्रोल    डीजल
दिल्ली 101.49 88.92
मुंबई 107.52 96.48
कोलकाता 101.82 91.98
चेन्नई 99.20 93.52
बेंगलुरु 104.98 94.34
भोपाल 109.91 97.72
चंडीगढ़ 97.66 88.62
रांची 96.47 93.86
लखनऊ 98.56 89.29
पटना 103.99 94.75

बता दें कि चार मई से 17 जुलाई तक यानी 75 दिनों में पेट्रोल कीमतों में 11.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 9.14 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. इस दौरान वाहन ईंधन कीमतों में कई बार बढ़ोतरी के बाद देश के आधे से ज्यादा हिस्से में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया था. हालांकि इसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, वहीं कीमत में गिरावट जरूर दर्ज की गई है. भारत अपनी तेल जरूरत का 85 प्रतिशत आयात के जरिए पूरा करता है.

Advertisement

प्रतिदिन अपडेट होती है  पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement