Petrol-Diesel Price Hike Today: तेल की कीमतों पर महंगाई की मार जारी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. भारतीय तेल कंपनियों ने आज (रविवार) भी तेल के दाम बढ़ाए हैं. IOCL के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 98.61 रुपये से बढ़कर अब 99.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रुपये से बढ़कर 90.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज (रविवार) यानी 27 मार्च 2022 को पेट्रोल के रेट में 53 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के भाव में 58 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. मुंबई में पेट्रोल के दाम 113.35 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 113.88 रुपये प्रति लीटर जा पहुंचे हैं. जबकि डीजल की कीमत 97.55 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 98.13 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है.
In Chennai, the price of petrol is Rs 104.90 & diesel is Rs 95.00 and in Kolkata, the price of petrol is Rs 108.53 and diesel is Rs 93.57.
— ANI (@ANI) March 27, 2022
महानगरों में आज के पेट्रोल-डीजल के रेट
> दिल्ली
पेट्रोल- 99.11 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 90.42 रुपये प्रति लीटर
> मुंबई
पेट्रोल-113.88 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 98.13 रुपये प्रति लीटर
> चेन्नई
पेट्रोल- 104.90 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 95.00 रुपये प्रति लीटर
> कोलकाता
पेट्रोल-108.53 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 93.57 रुपये प्रति लीटर
नितिन गडकरी बोले- हमारे कंट्रोल से बाहर पेट्रोल-डीजल की कीमतें
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को सही ठहराया है. गडकरी ने हाल ही में कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ी हैं, जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दामों पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति सरकार के नियंत्रण से बाहर है.
बता दें कि 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने 22 मार्च से कीमतों में इजाफा शुरू किया. भारतीय पेट्रालियम विपणन कंपनियों ने 24 मार्च के अलावा पिछले 6 दिन में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं.
SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP
प्रतिदिन अपडेट होती हैं तेल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.