Today Petrol and Diesel Rate Updates 31 May 2021: सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी सोमवार (31 मई) के पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. मई महीने के अंतिम दिन भी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार) पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम में बदलाव हुआ है. पेट्रोल 29 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. दिल्ली के बाजार में आज पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 85.15 रुपये प्रति लीटर है.
जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में इस प्रकार है...
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 94.23 | 85.15 |
मुंबई | 100.47 | 92.45 |
चेन्नई | 95.76 | 89.90 |
कोलकाता | 94.25 | 87.74 |
Price of petrol & diesel in #Delhi at Rs 94.23 per litre and Rs 85.15 respectively.
— ANI (@ANI) May 31, 2021
Petrol & diesel prices per litre - Rs 100.47 & Rs 92.45 in #Mumbai, Rs 102.34 & Rs 93.37 in #Bhopal and Rs 94.25 & Rs 87.74 in #Kolkata pic.twitter.com/XKiVykFBJT
देश में 30 मई को पेट्रोल-डीजल की कीमत रही स्थिर
एक दिन पहले रविवार यानी 30 मई को घरेलू बाजार में तेल कंपनियों ने दोनों ही ईंधन की कीमतों (Fuel Price) में बढ़ोतरी या कटौती नहीं की थी. पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel ) के दाम में कोई बदलाव नहीं होने से घरेलू बाजार में भाव स्थिर रहे. जबकि शनिवार को पेट्रोल (Petrol Price) 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price) 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. आज से पहले मई महीने में 15 बार पेट्रोल-डीजल (Petrol-(Diesel) के रेट बढ़ चुके हैं. जिसमें पेट्रोल 3.59 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 4.13 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.
इन राज्यों के शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर के पार पेट्रोल
राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है. मुंबई, जयपुर, श्री गंगानगर और भोपाल में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है.
राजस्थान के कई जिलों में 100 रुपये प्रति लीटर के पार पेट्रोल
राजस्थान के लगभग सभी जिलों में पेट्रोल का दाम 100 रुपये को पार कर गया है. राजधानी जयपुर में पेट्रोल 100.44 रुपये जबकि डीजल 93.66 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल 104.94 रुपये, हनुमानगढ़ में 104.24, बीकानेर में 102.96 और चूरू में 102.27 रुपये प्रति लीटर है.
30 मई को प्रमुख शहरों के पेट्रोल-डीजल के रेट
> मुंबई में पेट्रोल 100.19 रुपये और डीजल 92.17 रुपये प्रति लीटर
> चेन्नई में पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर
> कोलकाता में पेट्रोल 93.97 रुपये और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर
> भोपाल में पेट्रोल 102.04 रुपये और डीजल 93.37 रुपये प्रति लीटर
> श्री गंगानगर में पेट्रोल 104.94 रुपये और डीजल 97.79 रुपये प्रति लीटर
> जयपुर में पेट्रोल 100.44 रुपये और डीजल 93.66 रुपये प्रति लीटर
> लखनऊ में पेट्रोल 91.41 रुपये और डीजल 85.28 रुपये प्रति लीटर है.
हर रोज अपडेट होते हैं पेट्रोल-डीजल के भाव
पेट्रोल और डीजल की कीमत को विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर प्रतिदिन अपडेट किया जाता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
सिर्फ एक SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP