Fuel Price Latest Updates: दिल्ली से मुंबई तक देश के कई शहरों में पाइप के जरिए सप्लाई होने वाली रसोई गैस यानी PNG महंगी हो गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार यानी 5 अगस्त को पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने दिल्ली में पीएनजी की कीमत (PNG Price in Delhi) में 2.63 रुपये प्रति इकाई की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद दिल्ली के साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत एनसीरआर के कई शहरों में पीएनजी की का दाम 52.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव (Crude Oil Price) में गिरावट का रुख है. ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है.
इस बीच भारतीय तेल कंपनियों ने आज (शनिवार), 6 अगस्त के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर चेन्नई तक देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. राष्ट्रीय बाजार में आज भी पेट्रोल एवं डीजल दोनों ही वाहन ईंधन के दाम (Fuel Price) स्थिर हैं.
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये जबकि एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही स्थिर है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर पर टिका है.
जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं...
शहर का नाम | पेट्रोल रु. प्रति लीटर | डीजल रु. प्रति लीटर |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
आइए जानते हैं प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव...
> बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर है.
> चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है.
> भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये लीटर है.
> पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये लीटर है.
> रांची में पेट्रोल 99.84 और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर है.
> पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है.
बता दें कि राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP
प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.