Petrol-Diesel Rates Today, Fuel Latest Prices: भारतीय तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं. तेल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. सबसे कम तेल की कीमत पोर्ट ब्लेयर में है, जहां पर एक लीटर पेट्रोल 84.10 रुपये व एक लीटर डीजल 79.74 रुपये में बिक रहा है. मालूम हो कि तेल कंपनियां रोजाना सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम जारी करती हैं.
IOCL के अनुसार, पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये में बिक रहा है, जबकि एक लीटर डीजल के दाम 89.62 रुपये पर बने हुए हैं. आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये में और डीजल 97.28 रुपये में मिल रहा है. चेन्नई की बात करें तो यहां पर पेट्रोल की ताजा कीमत 102.63 रुपये में बनी हुई है. एक लीटर डीजल 94.24 रुपये का बिक रहा है. महानगर कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये में और डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है.
शहर का नाम | पेट्रोल रु. प्रति लीटर | डीजल रु. प्रति लीटर |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 111.35 | 97.28 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
आपके शहर में कितने रुपये में बिक रहा तेल?
- यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 96.57 रुपये में और डीजल 89.76 रुपये में मिल रहा
- बिहार के पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये में और डीजल 94.04 रुपये में मिल रहा है.
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये पर बनी हुई है.
- राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपये और डीजल 98.39 रुपये पर स्थिर है.
एलपीजी गैस सिलेंडर के बढ़ गए दाम
उधर, आम जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. 14.2 kg वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. इनकी कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है. दिल्ली में अब घरेलू LPG सिलेंडर 1053 रुपये में मिलेगा. 14.2 kg वाले सिलेंडर के साथ-साथ 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़ गये हैं. इसके दाम में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले मई में घरेलू सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाये गए थे.
SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP
प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.