Petrol-Diesel Price 09 December Updates: तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Rates Today) में गुरुवार को भी कोई बदलाव नहीं किया है. पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) पिछले महीनेभर से अधिक समय से स्थिर बने हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल (Delhi Petrol Price) की कीमत 95.41 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये (Delhi Diesel Price) बनी हुई है.
पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन (IOCL) के अनुसार, 9 दिसंबर को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये में पेट्रोल और 94.14 रुपये में डीजल बिक रहा है. इसके अलावा, कोलकाता में 104.67 रुपये में पेट्रोल और 89.79 रुपये में डीजल बिक रहा है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 101.40 रुपये और 91.43 रुपये में डीजल मिल रहा है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने दिवाली के अवसर पर जनता को तोहफा देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी. सरकार ने पेट्रोल पर पांच और डीजल पर दस रुपये कम किए थे. इसके बाद तेल के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई. बाद में एनडीए शासित राज्य जैसे- यूपी, त्रिपुरा, बिहार, मध्य प्रदेश आदि ने भी पेट्रोल-डीजल पर राज्य में लगने वाला वैट घटा दिया था. वहीं, कुछ दिनों के बाद कांग्रेस और विपक्ष शासित राज्य- पंजाब, छत्तीसगढ़, दिल्ली आदि ने भी अपने यहां तेल पर लगने वाले वैट में कटौती कर दी थी.
शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 95.41 | 86.67 |
मुंबई | 109.98 | 94.14 |
कोलकाता | 104.67 | 89.79 |
चेन्नई | 101.40 | 91.43 |
अन्य शहरों में कितने रुपये में बिक रहा पेट्रोल-डीजल?
महानगरों के अलावा अन्य शहरों की बात करें तो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 107.23 रुपये में पेट्रोल और 90.87 रुपये में डीजल की बिक्री हो रही है. इसके अलावा, बेंगलुरु में 100.58 रुपये में पेट्रोल और 85.01 रुपये में डीजल बिक रहा है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में 105.92 रुपये में पेट्रोल और 91.09 रुपये में डीजल बिक रहा है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के नीचे हैं. लखनऊ में 95.28 रुपये में पेट्रोल और 86.80 रुपये में डीजल की बिक्री हो रही है.
हर दिन सुबह के समय अपडेट होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP