सरकारी तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को 24 दिन बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है. राजधानी दिल्ली में आज डीजल 17 पैसे और पेट्रोल 18 पैसे सस्ता हो गया. दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.99 रुपये प्रति लीटर हो गया.
पिछले महीने लगातार 16 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी जिससे लगभग हर शहर में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई पर चल रहे थे.
ये हैं प्रमुख शहरों के रेट
इस गिरावट के बाद दिल्ली में पेट्रोल का 90.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.30 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 97.40 रुपये व डीजल की कीमत 88.42 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 91.18 रुपये और डीजल 84.18 रुपये लीटर तथा चेन्नई में पेट्रोल 92.95 रुपये और डीजल 86.29 रुपये लीटर हो गया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 15 दिन में 10 फीसदी गिर चुका है. यूरोप में कोरोना की तीसरी लहर के चलते वहां ईंधन की मांग घटने की संभावना है. इसके चलते कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 64 डॉलर पर आ गई.
टैक्स की करारी मार
पेट्रोल और डीजल की आज जो रिकॉर्ड कीमतें चल रही हैं, उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि इन पर टैक्स बहुत ज्यादा है. सरकार को मौजूदा वित्त वर्ष में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइड ड्यूटी से 3.49 लाख करोड़ रुपये हासिल होंगे. यह वित्त वर्ष 2020-21 के बजट अनुमान 2.49 लाख करोड़ रुपये से 39.3 फीसदी या करीब 97,600 करोड़ रुपये ज्यादा होगा. यानी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स से सरकार को कोरोना काल के बावजूद इस साल जबरदस्त कमाई होने वाली है.