तेल कंपनियों ने ईंधन के दाम आज फिर बढ़ा दिए हैं. इस बढ़त से मुंबई में पेट्रोल का रेट 94 रुपये पार हो गया है, जबकि दिल्ली में भी यह बढ़कर 87.60 रुपये लीटर हो गया है.
तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की.अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम लगातार मजबूत होता दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड 61 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गया है. हालांकि भारतीय बॉस्केट में जो कच्चा तेल आता है उस पर इस बढ़त का असर 20-25 दिन बाद दिखता है.
ये हैं प्रमुख शहरों के रेट
बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम रिकॉर्ड 87.60 रुपये लीटर और डीजल 77.73 रुपये लीटर हो गया है. इसी प्रकार मुंबई में पेट्रोल 94.12 रुपये और डीजल 84.63 रुपये लीटर, चेन्नै में पेट्रोल 89.96 रुपये और डीजल 82.90 रुपये लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 88.92 रुपये और डीजल 81.31 रुपये लीटर हो गया है. नोएडा में पेट्रोल 86.64 और डीजल 78.15 रुपये लीटर है.
सेंचुरी की तरफ बढ़ रहा पेट्रोल
ऐसा लगता है कि मुंबई में पेट्रोल जल्द ही सेंचुरी लगा लेगा. कई शहरों में पेट्रोल 90 रुपये पार हो गया है. इसके साथ ही लगभग सभी शहरों में पेट्रोल रिकॉर्ड ऊंचाई पर चला गया है. देखा जाए तो बीते 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 18 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है.
सरकार पेट्रोल-डीजल पर कोई राहत देने को तैयार नहीं है. उल्टे बजट में पेट्रोल-डीजल पर एग्री इन्फ्रा सेस लगा दिया गया है. हालांकि सरकार ने यह कहा है कि वह एक्साइज घटाकर इस सेस की भरपाई कर देगी और इसका असर उपभोक्ताओं पर नहीं होगा. लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं.
करीब 29 रुपये की लागत वाला पेट्रोल इतना महंगा बिक रहा तो इसकी वजह यह है कि करीब 53 रुपये जनता टैक्स के रूप में ही दे रही है.पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारें वैट लगाती हैं. वहीं, कई जगहों पर ट्रांसपोर्ट और लोकल बॉडी टैक्स की वजह से पेट्रोल की कीमतें और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं.