Petrol-Diesel Price 29 October 2021: देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल डीजल के रेट की बात की जाये तो दिल्ली में तेल के दामों में वृद्धि देखने को मिली है. वहीं मुंबई में भी हल्का उछाल देखने को मिला है.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर अब 108.64 रुपए है. पेट्रोल की कीमत 28 अक्टूबर के मुकाबले 35 पैसे ज्यादा रही. वहीं डीजल का रेट दिल्ली में प्रति लीटर 97.37 रुपए है.
वहीं मुंबई में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 114.47 और 105.49 रुपए है. चेन्नई में पेट्रोल और डीजल प्रति लीटर 105.43 और 101.59 हैं. वहीं कोलकाता में पेट्रोल प्रति लीटर 109.02 रुपए तो डीजल 100.49 रुपये प्रति लीटर है.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (प्रति लीटर )
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 108.64 | 97.37 |
मुंबई | 114.47 | 105.49 |
चेन्नई | 105.43 | 101.59 |
कोलकाता | 109.02 | 100.49 |
कोलकाता में डीजल का रेट बढ़ा
समाचार एजेंसी के अनुसार कोलकाता में डीजल का रेट 100 रुपए के पार हो गया है. नॉर्थ 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली में कल (28 अक्टूबर 2021) को कीमतों में वृद्धि देखी गई. पश्चिम बंगाल पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य अनिर्बान साहा ने कहा कि जिस तरह कीमत बढ़ी हैं, उससे हमें नुकसान हो रहा है. पश्चिम बंगाल पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को 30 मिनट के लिए पेट्रोल और डीजल की बिक्री 30 मिनट के लिए रोक दी थी.
बालाघाट में पेट्रोल रुपए 120 प्रति लीटर से थोड़ा दूर
पेट्रोल की कीमतों के मामले में देश रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, वहीं मध्य प्रदेश का बालाघाट अब 120 रुपये प्रति लीटर की दर के करीब पहुंच गया है. यहां पेट्रोल अब 119.70 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है वहीं डीजल 108 .95 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम
एक SMS से आप अपने अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOCL) ग्राहकों को RSP
अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए क्लिक करें
(बालाघाट से अतुल वैद्य के इनपुट के साथ)