Petrol Price Today: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. चार दिनों में पेट्रोल-डीजल को लेकर तीसरी बार जनता पर महंगाई की मार पड़ी है. एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के रेट्स 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 80 पैसे की वृद्धि के बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये हो गई है, जबकि डीजल 89.07 रुपये में बिक रहा है.
मालूम हो कि पिछले साल नवंबर महीने के बाद से ही पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे. इसके बाद पिछले मंगलवार से तेल के दाम में बढ़ोतरी शुरू हुई. दो दिन तक कीमत बढ़ने के बाद तीसरे दिन तेल कंपनियों ने दाम नहीं बढ़ाए थे. अब चौथे दिन तीसरी बार तेल के दाम फिर से 80 पैसे बढ़ गए हैं.
IOCL के अनुसार, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.70 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इसके अलावा, कोलकाता में 107.18 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल, जबकि 92.22 रुपये में डीजल की बिक्री हो रही है. वहीं, चौथे महानगर चेन्नई में आज 103.67 रुपये में पेट्रोल व 93.71 रुपये प्रति लीटर में डीजल बिक रहा है.
Price of petrol & diesel in Delhi at Rs 97.81 per litre & Rs 89.07 per litre respectively today (increased by 80 paise)
— ANI (@ANI) March 25, 2022
In Mumbai, the petrol & diesel prices per litre at Rs 112.51 & Rs 96.70 (increased by 84 paise & 85 paise respectively)
(File pic) pic.twitter.com/zXrITDFY5d
आपके यहां क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम? (Petrol-Diesel Price Today)
शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 97.81 | 89.07 |
मुंबई | 112.51 | 96.70 |
कोलकाता | 107.18 | 92.22 |
चेन्नई | 103.67 | 93.71 |
इंडियन ऑयल ने रूस से खरीदा कच्चा तेल
बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत रूस से डिस्काउंट रेट पर तेल की खरीद कर रहा है. इंडियन ऑयल ने बुधवार को कच्चे तेल की बड़ी खेप की खरीद पूरी की है. साथ ही कंपनी ने वेस्ट अफ्रीकन ऑयल (West African Oil) को भी बड़ी मात्रा में खरीदा है. रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने मई के लिए रूस से 30 लाख बैरल कच्चे तेल की खरीद की है. जबकि 20 लाख बैरल वेस्ट अफ्रीकन ऑयल खरीदा है. कंपनी ने रूस के इस कच्चे तेल को ‘Vitol' नाम के ट्रेडर से बड़े 'डिस्काउंट' पर खरीदा है.
SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP
प्रतिदिन अपडेट होती हैं तेल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. हालांकि, भारत में नवंबर से दाम स्थिर ही हैं.