पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 86.30 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
पिछले कई दिनों से तेल कंपनियां ईंधन के दाम बढ़ा रही हैं. यहां तक कि गणतंत्र दिवस के दिन भी जनता को इसकी महंगाई से नहीं बख्शा गया.
ये हैं प्रमुख शहरों के दाम
इस बढ़त के बाद बुधवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 86.30 रुपये और डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 92.86 रुपये और डीजल 83.30 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 87.69 रुपये और डीजल 80.08 रुपये तथा चेन्नै में पेट्रोल 88.82 रुपये और डीजल 81.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है. नोएडा में पेट्रोल 85.67 रुपये और डीजल 76.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
इसे देखें: आजतक LIVE TV
गणतंत्र दिवस के दिन भी नहीं बख्शा
इसके पहले मंगलवार को यानी गणतंत्र दिवस के दिन भी तेल कंपनियों ने जनता को महंगाई से नहीं बख्शा गया. मंगलवार को डीजल-पेट्रोल के दाम में 35-35 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़त की गई है.
अंतराराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती दिख रही है, हालांकि भारतीय बाजार में जो कच्चा तेल आता है उसके रेट 25 से 30 दिन पहले के होते हैं.
नए साल में अच्छी बढ़त
इस बढ़त से सरकार को इस वित्त वर्ष में एक्साइज टैक्स के रूप में जबरदस्त राजस्व हासिल हुआ है. नए साल में दोनों ईंधन के दाम में करीब 2.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने से महंगाई में बढ़त हो जाती है. लेकिन अभी महंगाई सुविधाजनक स्तर पर होने से शायद सरकार को इसकी ज्यादा चिंता नहीं है.