Petrol-Diesel Rates Today: पेट्रोल-डीजल के लगातार दो दिनों तक दाम बढ़ने के बाद गुरुवार को जनता को राहत मिली है. आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं. मालूम हो कि 137 दिनों मे बाद मंगलवार सुबह तेल के दाम बढ़ा दिए गए थे. इसके बाद, बीते दिन भी पेट्रोल-डीजल के रेट्स में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी.
सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी किए गए रेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का आज दाम 97.01 रुपये पर बना हुआ है, जबकि एक लीटर डीजल 88.27 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपये है. वहीं, डीजल के दाम 95.85 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.
अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल के रेट 106.34 रुपये हैं तो डीजल के दाम 91.42 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा, चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है. आज यहां पर 102.91 रुपये प्रति लीटर में पेट्रोल तो 92.95 रुपये में डीजल की बिक्री हो रही है.
आपके यहां क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम? (Petrol-Diesel Price Today)
शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 97.01 | 88.27 |
मुंबई | 111.67 | 95.85 |
कोलकाता | 106.34 | 91.42 |
चेन्नई | 102.91 | 92.95 |
इससे पहले, रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी होने के बाद अब सीएनजी और पीएनजी गैस के दामों में बढ़ोतरी की गई थी. घरेलू पीएनजी की कीमत में 1.00 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की गई है. हालांकि बढ़ी हुई कीमतें पूरे देश में नहीं बल्कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में लागू होंगी. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दामों में 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली और गौतमबुद्ध नगर में 24 मार्च से घरेलू PNG के दाम में 1 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. पीएनजी की कीमतों में इजाफा होने के बाद अब दिल्ली में पीएनजी गैस 36.61 रुपये से बढ़कर 37.61 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. वहीं, गौतम बुद्ध नगर में लोगों को पीएनजी गैस के लिए 35.86 रुपये प्रति एससीएम चुकाने होंगे.
SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP
प्रतिदिन अपडेट होती हैं तेल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. हालांकि, भारत में नवंबर से दाम स्थिर ही हैं.