Petrol-Diesel Rates, Russia Ukraine War Updates: रूस और यूक्रेन में पिछले कई दिनों से चल रही जंग के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर उतार-चढ़ाव जारी है. हालांकि, इसका असर भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट्स पर नहीं पड़ा है. जैसी कि आशंका जताई जा रही थी कि यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद तेल के दामों में उछाल दर्ज किया जा सकता है, वैसा अब तक नहीं हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं.
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत नहीं बदली है. दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल 95.41 रुपये में और डीजल 86.67 रुपये में बिक रहा है. मुंबई में 109.98 रुपये में पेट्रोल एवं 94.14 रुपये में डीजल की बिक्री हो रही है. इसके अलावा, कोलकाता में 104.67 रुपये में पेट्रोल व 89.79 रुपये में डीजल बिक रहा है. वहीं, चेन्नई की बात करें तो यहां भी पेट्रोल-डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां पर एक लीटर पेट्रोल 101.40 रुपये में मिल रहा है, जबकि 91.43 रुपये में मिल रहा है.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 95.29 रुपये में, डीजल 86.80 रुपये में बिक रहा है. नोएडा में 95.51 रुपये में पेट्रोल व 87.01 रुपये में डीजल की बिक्री हो रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पेट्रोल व डीजल की कीमत 100 रुपये से कम बनी हुई है. यहां पर 95.28 रुपये में पेट्रोल व 86.80 रुपये में डीजल बिक रहा है. इसके अलावा, रांची में 98.52 रुपये में पेट्रोल व 91.56 रुपये में डीजल मिल रहा है.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 95.41 | 86.67 |
मुंबई | 109.98 | 94.14 |
कोलकाता | 104.67 | 89.79 |
चेन्नई | 101.40 | 91.43 |
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
गाजियाबाद
नोएडा
लखनऊ
कब से नहीं बदले हैं पेट्रोल-डीजल के रेट्स?
पिछले साल दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने जनता को तोहफा देते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को घटा दिया था. इससे पेट्रोल व डीजल की कीमतें काफी कम हो गई थीं. कुछ देर बाद ही राज्यों ने भी अपने यहां लगने वाले वैट को कम कर दिया था. नवंबर के शुरुआती दिनों से ही पेट्रोल-डीजल के रेट्स नहीं बढ़े हैं. हालांकि, इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में रिकॉर्ड उछाल दर्ज किया गया है.
SMS से चेक करें अपने शहर का रेट
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP
ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.