Petrol-Diesel Price Today 31 October 2021: देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) के लिए पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के नए रेट जारी कर दिए हैं. तेल कंपनियों ने महीने के आखिरी दिन यानी 31 अक्टूबर को भी आम आदमी को झटका देते हुए ईंधन की कीमतों में इजाफा किया है. पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, आज लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 109.34 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 115.15 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. वहीं, मुंबई में डीजल अब 106.23 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है, जबकि दिल्ली में डीजल का रेट 98.07 रुपये प्रति लीटर है.
पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों ने आम जनता का जीना मुहाल कर रखा है. मध्य प्रदेश के सीमावर्ती अनूपपुर जिले में पेट्रोल की कीमत 121 रुपये प्रति लीटर को पार पहुंच गई है. जबकि डीजल 110 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है. वहीं, बालाघाट में भी पेट्रोल का भाव 120 रुपये प्रति लीटर से अधिक है. बालाघाट में पेट्रोल का मूल्य 120.42 रुपये जबकि डीजल 109.69 रुपये प्रति लीटर है. तेल की कीमतों (Fuel Price) में लगातार हो रही बढ़ोतरी से जनता सरकार से नाराज भी है.
महानगरों में पट्रोल-डीजल का आज का भाव
शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 109.34 | 98.07 |
मुंबई | 115.15 | 106.23 |
कोलकाता | 109.79 | 101.19 |
चेन्नई | 106.04 | 102.25 |
Price of petrol & diesel in #Delhi at Rs 109.34 per litre (up by Rs 0.35) & Rs 98.07 per litre (up by Rs 0.35) respectively today
— ANI (@ANI) October 31, 2021
Petrol&diesel prices per litre-Rs 115.15 & Rs 106.23 in #Mumbai, Rs 109.79 & Rs 101.19 in #Kolkata; Rs 106.04 & Rs 102.25 in #Chennai respectively pic.twitter.com/vEE3ocsYiR
हर रोज अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP
(बालाघाट से अतुल वैद्य का इनपुट)