IOCL, Petrol-Diesel Price Today 4 April 2022: देश में पेट्रोल-डीजल, एलपीजी सिलेंडर, दूध और सब्जी समेत रोजमर्रा के सामान की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव (Crude Oil Price) भले ही 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है लेकिन, भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है.
पेट्रोल और डीजल के रेट्स में आज (सोमवार), फिर इजाफा किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी 4 अप्रैल को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में 40-40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में अब पेट्रोल 103.81 रुपये और डीजल 95.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
22 मार्च से बढ़ रहे हैं पेट्रोल के दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला 22 मार्च को शुरू हुआ था. इस दौरान 24 मार्च और 01 अप्रैल को छोड़कर हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल आया है. 14 दिन में पेट्रोल की कीमत में 12 किस्तों में क्रमशः 80, 80, 80, 80, 50, 30, 80, 80, 80, 80, 80 और 40 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इस तरह पेट्रोल 8 रुपये 40 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
मुंबई में 118 रुपये के पार पेट्रोल का रेट
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 04 अप्रैल 2022 को पेट्रोल का रेट 118.83 रुपये प्रति लीटर जा पहुंचा है. जबकि डीजल की कीमत 103.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. बता दें कि स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. देश के चारों महानगरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है. दिल्ली के अलावा सभी प्रमुख महानगरों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है.
Price of petrol & diesel in Delhi at Rs 103.81 per litre & Rs 95.07 per litre respectively today (increased by 40 paise)
— ANI (@ANI) April 4, 2022
In Mumbai, the petrol & diesel prices per litre at Rs 118.83 (increased by 84 paise) & Rs 103.07 (increased by 43 paise). pic.twitter.com/yv6q7yHUWq
प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का आज का भाव
> दिल्ली
> मुंबई
> चेन्नई
14 दिन में 8.40 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
22 मार्च से 4 अप्रैल तक 14 दिन में 12 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो चुका है. इस बीच 24 मार्च और 1 अप्रैल को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था, जिसके चलते देश भर में दाम स्थिर थे. अधिकतर दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, तेल पर महंगाई की मार से जनता को अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
किस दिन पेट्रोल पर कितने बढ़े दाम?
तारीख | कितने रुपये बढ़े दाम |
22 मार्च | 80 पैसे |
23 मार्च | 80 पैसे |
25 मार्च | 80 पैसे |
26 मार्च | 80 पैसे |
27 मार्च | 50 पैसे |
28 मार्च | 30 पैसे |
29 मार्च | 80 पैसे |
30 मार्च | 80 पैसे |
31 मार्च | 80 पैसे |
02 अप्रैल | 80 पैसे |
03 अप्रैल | 80 पैसे |
04 अप्रैल | 40 पैसे |
SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP
प्रतिदिन अपडेट होती हैं तेल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.