Petrol-Diesel And CNG Price Hike Today: भारतीय बाजार में वाहन ईंधन (Fuel Rate) की कीमतें आसमान छू रही हैं. पेट्रोल-डीजल से लेकर सीएनजी (CNG) तक के दामों में तेजी से उछाल आ रहा है. देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट तो प्रतिदिन बढ़ ही रहे हैं, साथ ही CNG पर भी महंगाई अटैक कर रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी (CNG) के दाम फिर बढ़ा दिए गए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी गैस के दाम 2.50 रुपये प्रति किलो की बढ़त के बाद अब 66.61 रुपये प्रति किलो कर दिए गए हैं. बीते 5 दिन में सीएनजी 6.60 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है. जबकि पेट्रोल-डीजल के भाव 16 दिन में 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. जनता वाहन ईंधन की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे से परेशान है.
प्रमुख शहरों में CNG के लेटेस्ट रेट
शहर का नाम | कीमत |
दिल्ली | 66.61 रुपये प्रति किलो |
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद | 69.18 रुपये प्रति किलो |
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली | 73.86 रुपये प्रति किलो |
गुरुग्राम | 74.94 रुपये प्रति किलो |
रेवाड़ी | 77.07 रुपये प्रति किलो |
करनाल, कैथल | 75.27 रुपये प्रति किलो |
कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर | 78.40 रुपये प्रति किलो |
अजमेर, पाली, राजसमंद | 76.89 रुपये प्रति किलो |
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा
भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में आज (बुधवार) 6 अप्रैल को एक बार फिर इजाफा किया गया है. दोनों ही वाहन ईंधनों की कीमत में (Fuel Price) में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
Price of petrol & diesel in Delhi at Rs 105.41 per litre & Rs 96.67 per litre respectively today (increased by 80 paise)
— ANI (@ANI) April 6, 2022
In Mumbai, the petrol & diesel prices per litre at Rs 120.51 (increased by 84 paise) & Rs 104.77 (increased by 85 paise) pic.twitter.com/Mohc7gxASJ
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 109.24 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका है. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल की बढ़ती कीमतों पर कहा कि अमेरिका, कनाडा समेत विकसित देशों में एक साल में पेट्रोल के दाम (Petrol Price) 50 प्रतिशत तक बढ़े हैं. जबकि भारत में केवल पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
22 मार्च से शुरू हुई तेल की कीमतों में बढ़ोतरी
पिछले साल 4 नवंबर 2021 से लेकर 21 मार्च 2022 तक पेट्रोल (Perol) और डीजल (Diesel) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था. इसके बाद 22 मार्च 2022 से दोनों ही ईंधनों के भाव बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ. अब तक 16 दिन में 14 किस्तों में पेट्रोल और डीजल 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
धीरे-धीरे करके 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका पेट्रोल
तेल कंपनियों ने 16 दिन में 14 बार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव में बढ़ोतरी है. 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल क्रमश: 80, 80, 80, 80, 50, 30, 80, 80, 80, 80, 80, 40, 80, 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. नई वृद्धि के साथ दिल्ली में अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया जा चुका है. बता दें कि स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं.
क्या पेट्रोल-डीजल पर महंगाई से मिलेगी राहत?
पेट्रोल-डीजल की महंगाई से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को अपने पिछले नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में कुल 15 से 20 रुपये तक का इजाफा करना होगा.
SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP