scorecardresearch
 

Fuel Price Hike: वाहन ईंधन पर महंगाई का ट्रिपल अटैक! कंट्रोल नहीं हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, 5 दिन में ₹6.60 बढ़े CNG के रेट

Fuel Prices Hike in India: देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट तो प्रतिदिन बढ़ ही रहे हैं, साथ ही CNG पर भी महंगाई अटैक कर रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी (CNG) के दाम आज फिर 2.50 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए गए हैं. 

Advertisement
X
Petrol-Diesel and CNG Price Hike in India Today 6 April 2022
Petrol-Diesel and CNG Price Hike in India Today 6 April 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेट्रोल-डीजल और CNG की कीमतों में आज फिर उछाल
  • पेट्रोल-डीजल 80-80 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा
  • CNG आज 2.50 रुपये प्रति किलो हो गई महंगी

Petrol-Diesel And CNG Price Hike Today: भारतीय बाजार में वाहन ईंधन (Fuel Rate) की कीमतें आसमान छू रही हैं. पेट्रोल-डीजल से लेकर सीएनजी (CNG) तक के दामों में तेजी से उछाल आ रहा है. देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट तो प्रतिदिन बढ़ ही रहे हैं, साथ ही CNG पर भी महंगाई अटैक कर रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी (CNG) के दाम फिर बढ़ा दिए गए हैं. 

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी गैस के दाम 2.50 रुपये प्रति किलो की बढ़त के बाद अब 66.61 रुपये प्रति किलो कर दिए गए हैं. बीते 5 दिन में सीएनजी 6.60 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है. जबकि पेट्रोल-डीजल के भाव 16 दिन में 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. जनता वाहन ईंधन की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे से परेशान है.

प्रमुख शहरों में CNG के लेटेस्ट रेट

शहर का नाम कीमत
दिल्ली 66.61 रुपये प्रति किलो
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद 69.18 रुपये प्रति किलो
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली 73.86 रुपये प्रति किलो
गुरुग्राम 74.94 रुपये  प्रति किलो
रेवाड़ी 77.07 रुपये  प्रति किलो
करनाल, कैथल 75.27 रुपये प्रति किलो
कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर  78.40 रुपये प्रति किलो 
अजमेर, पाली, राजसमंद 76.89 रुपये प्रति किलो

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा 
भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में आज (बुधवार) 6 अप्रैल को एक बार फिर इजाफा किया गया है. दोनों ही वाहन ईंधनों की कीमत में (Fuel Price) में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 109.24 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका है. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल की बढ़ती कीमतों पर कहा कि अमेरिका, कनाडा समेत विकसित देशों में एक साल में पेट्रोल के दाम (Petrol Price) 50 प्रतिशत तक बढ़े हैं. जबकि भारत में केवल पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 

22 मार्च से शुरू हुई तेल की कीमतों में बढ़ोतरी 
पिछले साल 4 नवंबर 2021 से लेकर 21 मार्च 2022 तक पेट्रोल (Perol) और डीजल (Diesel) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था. इसके बाद 22 मार्च 2022 से दोनों ही ईंधनों के भाव बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ. अब तक 16 दिन में 14 किस्तों में पेट्रोल और डीजल 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

धीरे-धीरे करके 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका पेट्रोल
तेल कंपनियों ने 16 दिन में 14 बार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव में बढ़ोतरी है. 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल क्रमश: 80, 80, 80, 80, 50, 30, 80, 80, 80, 80, 80, 40, 80, 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. नई वृद्धि के साथ दिल्ली में अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया जा चुका है. बता दें कि स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. 

Advertisement

क्या पेट्रोल-डीजल पर महंगाई से मिलेगी राहत?
पेट्रोल-डीजल की महंगाई से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को अपने पिछले नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में कुल 15 से 20 रुपये तक का इजाफा करना होगा.

SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement