IOCL, Petrol-Diesel Updates: जनता पर महंगाई का बोझ रोज बढ़ता जा रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार उछाल का दौर जारी है. पिछले मंगलवार यानी 22 मार्च से जो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ वह अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है.
भारतीय तेल कंपनियों ने आज, 28 मार्च को भी वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 30 पैसे जबकि डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. दिल्ली में अब पेट्रोल का रेट शतक पार करने को तैयार है. जबकि डीजल का भाव भी 90 रुपये प्रति लीटर से अधिक है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि ने लोगों की परेशानी बढ़ानी शुरू कर दी है.
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के ताजा अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 28 मार्च 2022 को एक लीटर पेट्रोल 99 रुपये 41 पैसे का बिक रहा है, जबकि एक लीटर डीजल का भाव अब 90 रुपये 77 पैसे हो गया है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम अब शतक के सिर्फ 59 पैसे नीचे हैं. जबकि बाकी सभी प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है.
बता दें कि दिसंबर 2021 से 21 मार्च को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर था. 2 दिसंबर 2021 को दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट को लगभग आठ रुपये कम कर दिया था, जिसके बाद से राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल का भाव स्थिर था. हालांकि, 22 मार्च के बाद से राष्ट्रीय बाजार में प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. 24 मार्च को छोड़ दें तो 7 दिन में 6 बार पेट्रोल और डीजल दोनों महंगा हुआ है.
गौरतलब है कि इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP