Petrol-Diesel Price Today 20 March 2022: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude oil) की कीमत में गिरावट आई है. रूस-यूक्रेन तनाव के कारण करीब 3 सप्ताह इंटरनेशनल मार्केट में रिकॉर्ड स्तर पर रहे कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) अब नरम होकर 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गए हैं. ऐसे में भारतीय तेल कंपनियों के लिए भी राहत की खबर है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतों में गिरावट से खुदरा तेल कंपनियों (Retail Oil Companies) पर मार्जिन दबाव कम हुआ है. जिसकी वजह से अब पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें फिलहाल कुछ दिन और स्थिर रह सकती हैं.
महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के आज के रेट
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में 20 मार्च 2022 को भी पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल का भाव 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.43 रुपये प्रति लीटर है.
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
नोएडा
लखनऊ
रांची
बेंगलुरु
जयपुर
बता दें कि रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था और तब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 130 डॉलर तक पहुंच गई थी, लेकिन होली से पहले फिर कच्चे तेल का भाव 100 डॉलर के नीचे आ गया है. देश में दिवाली के बाद से यानी नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत नहीं बदली है.
SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP
प्रतिदिन अपडेट होती हैं तेल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. हालांकि, भारत में नवंबर से दाम स्थिर ही हैं.