scorecardresearch
 

Petrol Price Today: दिल्ली में स्थिर पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें पंजाब से बिहार तक विभिन्न शहरों में क्या है तेल का रेट

Petrol-Diesel Price Today: देश की राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार) भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.

Advertisement
X
Petrol Price Today
Petrol Price Today

राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. आज यानी 25 सितंबर 2023 के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिली है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल का दौर जारी है. वहीं, राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों के शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव में मामूली बदलाव देखा जा सकता है. आइए जानते हैं, आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट.

Advertisement

कच्चे तेल की कीमत में रिकॉर्ड बढ़त

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल (United Kingdom) 93.52 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड (United States) के दाम 90.28 डॉलर प्रति बैरल है. हालांकि, भारतीय तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 25 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

दिल्ली से मुंबई तक महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट?

IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार) भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

Advertisement

UP के अलग-अलग इलाकों में आज क्या है पेट्रोल का रेट?

UP के शहर पेट्रोल की कीमत (रुपये में) डीजल की कीमत (रुपये में)
आगरा 96.20 89.80
अलीगढ़ 96.70 89.85
इलाहाबाद 97.28 89.86
बुलंदशहर 97.20 90.26
गाजियाबाद 96.44 89.75
गोरखपुर 96.76 90.09
लखनऊ 96.57 89.66
मथुरा 96.16 89.32
मेरठ 96.31 89.42
मिर्जापुर 96.79 90.00
मुरादाबाद 97.10 90.38
मुजफ्फरनगर 96.76 89.81
नोएडा 96.94 89.82
रायबरेली 96.87 89.88
रामपुर 96.56 90.12
वाराणसी 97.49  90.08

बिहार के विभिन्न शहरों में पेट्रोल का भाव

बिहार के शहर पेट्रोल की कीमत (रुपये में) डीजल की कीमत (रुपये में)
बेगूसराय 106.98 93.74
दरभंगा 107.91 94.65
गया 108.34 95.31
जहानाबाद 108.21 95.31
पटना 107.24 94.04
नालंदा 107.65 94.42

यहां चेक करें आपके इलाके में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट

हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में आज क्या है पेट्रोल का रेट?

हरियाणा के शहर पेट्रोल की कीमत (रुपये में) डीजल की कीमत (रुपये में)
अंबाला 97.24 90.29
फरीदाबाद 97.49 90.11
करनाल 96.56 89.34
कुरुक्षेत्र 97.23 89.84
पंचकुला 97.82 90.67
रोहतक 97.05 90.13
गुड़गांव 97.04 89.76

 पंजाब के अलग-अलग इलाकों में पेट्रोल का रेट

पंजाब के इलाके पेट्रोल की कीमत (रुपये में) डीजल की कीमत (रुपये में)
अमृतसर   98.60 89.04
भठिंडा 97.81 88.27
गुरदासपुर 98.88 88.67
जालांधर 98.01 88.57
लुधियाना 98.50 88.95
पटियाला 98.73  88.41
पठानकोट 99.05 89.35

SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

Advertisement

बता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement