scorecardresearch
 

Petrol-Diesel Price Today: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में कितना हुआ रेट

Fuel Price in India: देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, आज यानी 30 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 101.64 रुपये और डीजल 30 पैसे बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 107.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 97.52 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया.

Advertisement
X
Petrol and Diesel Rate Today Updates
Petrol and Diesel Rate Today Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर इजाफा
  • चार दिनों में चार बार बढ़े डीजल के दाम

Petrol and Diesel Rate Today Updates: सरकारी तेल कंपनियों ने आज (गुरुवार) यानी 30 सितंबर को पेट्रोल-डीजल( Petrol-Diesel) के दाम में फिर से इजाफा किया है. IOCL के मुताबिक देश के लगभग सभी शहरों में आज पेट्रोल के रेट में लगभग 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है.

Advertisement

देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, आज यानी 30 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 101.64 रुपये और डीजल 30 पैसे बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 107.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 97.52 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया.

शहर का नाम पेट्रोल     डीजल
दिल्ली     101.64  89.87
मुंबई     107.71 97.52
कोलकाता     102.17  92.97 
चेन्नई      99.36    94.45 

24 सितंबर से अबतक चार बार बढ़ें डीजल के दाम

देश भर में बीते 4 दिन में डीजल के दाम में 4 बार इजाफा किया जा चुका है. भारतीय तेल कंपनियों ने 24 सितंबर को 20 पैसे, 26 सितंबर को 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी, उसके 28 सितंबर को भी डीजल के कीमतों में इजाफा देखा गया था.

Advertisement

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड (crude) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement